केएल राहुल देखते रहे, वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा में जमकर लड़ाई हुई!
चोपड़ा ने सोचा नहीं होगा कि मामला इतना बिगड़ जाएगा!

केएल राहुल (KL Rahul). भारतीय ओपनर अपनी फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. उनकी खराब फॉर्म को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं. खासकर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने तो राहुल की फॉर्म को लेकर उनकी खूब क्लास लगाई है. वहीं कुछ फॉर्मर क्रिकेटर्स इंडियन ओपनर को सपोर्ट भी कर रहे हैं. जिसमें आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी शामिल हैं. और ऐसे में वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच ट्विटर पर भयंकर लड़ाई हो गई है.
चोपड़ा ने दरअसल मंगलवार, 21 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल के सपोर्ट में कुछ हालिया आंकड़े शेयर किए. इसी वीडियो में उन्होंने वेंकटेश प्रसाद से 'एजेंडा' नहीं चलाने की बात कही. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
' अगर कोई एजेंडा है, तो उसे न फैलाए. आइए उन नंबर की बात करते हैं जो वास्तव में है और न कि उनके बारे में जो आपके विचारों के अनुकूल हैं.”
बस फिर क्या था, दिग्गज भारतीय गेंदबाज़ इस बात को लेकर बुरी तरह भड़क गए.
# Venkatesh ने किया पलटवारफॉर्मर फास्ट बोलर ने इस बात को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि आकाश एक समय में रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर करना चाहते थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
‘मेरे दोस्त आकाश चोपड़ा ने आज सुबह यूट्यूब पर एक घटिया वीडियो बनाकर मुझे एजेंडा पेडल कहा है. उन्होंने काफी चतुराई से मुझे मिसकोट किया है. ये वही आदमी हैं जो एक समय रोहित शर्मा को टीम से बाहर करना चाहते थे. मेरा किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई एजेंडा नहीं है. हो सकता है कि कुछ लोगों का हो.’
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा,
#Aakash ने दी सफाई‘मतभेद ठीक है. पर मेरे हिसाब से विपरीत विचारों को बतौर अपना पर्सनल एजेंडा और ट्विटर पर मत लाएं कहना, आकाश के लिए हास्यास्पद है. क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार के जरिए ही शानदार करियर बनाया है.’
मामला बिगड़ता देख चोपड़ा ने सफाई दी. साथ ही उन्होंने वेंकटेश प्रसाद से एक वीडियो चैट पर चर्चा करने की गुजारिश की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
‘वैंकी भाई, मैसेज ट्रांसलेशन में खो जा रहे हैं. मैं आपको वीडियो चैट पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं...हम लाइव कर सकते हैं. विचारों में अंतर अच्छी चीज है, आइये इस पर ठीक से बात करते हैं. इस पर कोई स्पॉन्सर नहीं होगा और कोई इससे पैसे नहीं बनाएगा. तैयार है? मेरा नंबर आपके पास है.’
हालांकि वेंकटेश प्रसाद ने आकाश के इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
‘नहीं आकाश, कुछ भी ट्रांसलेशन में नहीं खोया है. 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडा पैडलर कहा है. क्योंकि ये आपके विचार से अलग है. मैंने इस ट्विटर थ्रेड में अपनी बात स्पष्ट कर दी है. इस पर आपके साथ आगे कोई और बात नहीं करना चाहता हूं.’
वेंकटेश प्रसाद ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने के बाद से ही राहुल की फॉर्म को लेकर क्लास लगाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में राहुल एकदम फ्लॉप रहे हैं. उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 47 टेस्ट मैच में 33.44 के औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. बता दें, इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि इस टेस्ट में राहुल को फिर से मौका मिलता है या नहीं.
वीडियो: KL Rahul को खराब फॉर्म में सपोर्ट करने का कारण आकाश चोपड़ा से समझिए!