The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Varun Chakravarthy defends viral KBC 17 kid targets trollers

'कहीं ज्यादा पागल...', केबीसी 17 के वायरल किड के बचाव में आए वरुण ने ट्रोलर्स को सुना दिया

भारतीय मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakravarthy केबीसी 17 के वायरल बच्चे की बचाव में आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बच्चे को ट्रोल करने वाले लोगों को गंदा सुना दिया है.

Advertisement
Varun Chakravarthy, Asia Cup 2025, KBC Viral Kid
केबीसी 17 के वायरल किड के बचाव में आए क्र‍िकेटर वरुण चक्रवर्ती. (फोटो-X/PTI)
pic
सुकांत सौरभ
16 अक्तूबर 2025 (Published: 02:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड के नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बॉलर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने सोशल मीड‍िया पर ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है. दरअसल, ये मामला ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) शो के 17वें सीजन से जुड़ा है. हाल ही के एक एपिसोड में गुजरात के एक 8-10 साल के बच्चे की हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद उसकी इस कदर ट्रोलिंग हुई है कि क्र‍िकेटर वरुण चक्रवर्ती इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए. उन्होंने लोगों को एक बच्चे को टारगेट करने के लिए काफी कुछ सुना दिया है.

वरुण ने ट्रोलर्स को क्या कहा?

दरअसल, गुजरात के रहने वाले इशित भट्ट इस बार शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे. इस बच्चे का बिहेवियर सोशल मीड‍िया पर लोगों को पसंद नहीं आ रहा. उनका मानना है कि शो के दौरान इस बच्चे ने बार-बार होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीज़ी की. हालांकि, बच्चा शो पर कुछ जीत नहीं पाया, लेकिन इस शो के क्ल‍िप वायरल होते ही बच्चे की ट्रोलिंग शुरू हो गई. इसी को लेकर क्र‍िकेटर वरुण चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स से बच्चे को टारगेट नहीं करने की अपील की है. उन्होंने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा,

सोशल मीड‍िया कैसे बिना किसी सेंस के बकवास करने वाले लोगों का प्लेटफॉर्म बन गया है उसका ये एक उदाहरण है. भगवान के लिए समझ‍िए वो एक बच्चा है. उसे थोड़ा बड़ा होने दीजिए. अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, तो आप उस सोसायटी की कल्पना कीजिए जो इससे कहीं ज्यादा पागल और इस बच्चे पर कॉमेंट करने वाले लोगों और क्या कुछ नहीं बर्दाश्त कर रही है.

ये भी पढ़ें : 'आप सच में फेल...', विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडि‍या पर किया चौंकाने वाला पोस्ट

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शो के दौरान इश‍ित ने शुरुआत में ही होस्ट अमिताभ बच्चन से ये कह दिया था कि उसे सारे रूल्स पता हैं, इसे समझाने की जरूरत नहीं है. हॉट सीट पर बैठने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने जब पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है, इस पर इश‍ित ने जवाब दिया,

मैं बहुत एक्साइटेड हूं. लेकिन, हम सीधे पॉइंट पर आते हैं. आप मुझे गेम के रूल्स मत समझाने बैठ जाना, क्योंकि मुझे शो के रूल्स पहले से ही पता है.

लेकिन, बात यहीं खत्म नहीं होती. हर सवाल के बाद, ऑप्शन सुनने से पहले ही इशित जवाब देने की कोशिश करते हैं. इस दौरान अभिताभ समझाते हैं कि ऑडियंस के लिए सवालों के ऑप्शंस बताना जरूरी है, लेकिन इश‍ित इसे इग्नोर कर देते हैं. बिग बी जब तीसरा सवाल पूछते हैं, ‘खेल की शुरुआत में, शतरंज के बोर्ड पर कितने राजा होते हैं?’  इशित कहते हैं, ‘यह भी कोई पूछने वाला सवाल है. दो ही राजा होते हैं.’

फिर आता है 5वां सवाल. इश‍ित इसका गलत जवाब दे देते हैं. इस सवाल का गलत जवाब देने से पहले अमिताभ जब ये पूछते हैं कि क्या वो श्योर हैं. इश‍ित कहते हैं, एक नहीं, आप चार-चार लॉक लगाइए, लेकिन लगाइए. दरअसल, ये सवाल होता है. ‘वाल्मीकि रामायण के प्रथम कांड का नाम क्या है?’ इस सवाल का जवाब था- बालकांड. लेकिन, इशित अयोध्या कांड चुनते हैं और बाहर हो जाते हैं .

एश‍िया कप में वरुण ने किया था शानदार प्रदर्शन 

वहीं, वरुण की बात करें तो, हाल ही में उन्होंने एश‍िया कप में टीम इंडिया की ख‍ि‍ताबी जीत में अहम योगदान निभाया था. उन्होंने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के दोनों सेट बैटर साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) को आउट कर पाकिस्तान को 146 तक समेटने में मदद की थी. इससे पहले, दोनों ओपनर्स ने महज 9.3 ओवर्स में बिना विकेट गंवाए 84 रन जोड़ दिए थे और एक बड़े टोटल की तरफ बढ़ रहे थे. वरुण ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग की थी. 6 मुकाबलों में उनके नाम 7 विकेट रहे थे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: KBC Overconfident Boy Ishit Bhatt ने की Amitabh Bachchan से बदतमीज़ी?

Advertisement

Advertisement

()