वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, U-19 वर्ल्ड कप में ये कारनामा कर गए!
भारतीय टीम के ओपनर Vaibhav Suryavanshi ने U-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की. इस दौरान उन्होंने Virat Kohli का खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वैभव ने धुआंंधार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए.
.webp?width=210)
भारत के राइजिंग क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 17 जनवरी को विराट कोहली (Virat Kohli) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बुलावायो में उन्होंने 72 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के यूथ वनडे में बनाए गए 978 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सूर्यवंशी के पास सेंचुरी पूरी करने का मौका था, लेकिन वह चूक गए.
सूर्यवंशी ने खेली 72 रन की पारीपारी का आगाज करने आए सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही अटैकिंग बैटिंग की. इस दौरान विकेट गिरने के बावजूद, वह धुआंधार बल्लेबाजी करते रहे. भारत का पहला विकेट 12 रनों पर गिरा. कप्तान आयुष म्हात्रे 6 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए वेदांत त्रिवेदी खाता नहीं खोल पाए. एक वक्त भारत के 53 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. ऐसे में सूर्यवंशी ने अभिज्ञान कुंडु के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने अर्द्धशतकीय पार्टनरशिप की.
ये भी पढ़ें: 18 साल पहले कुंबले ने जब ऑस्ट्रेलिया में गाड़ दिया था मील का पत्थर!
इस दरमियान वैभव सूर्यवंशी ने तेज-तर्रार बैटिंग की. वह 67 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के उड़ाए. भारतीय टीम इस मुकाबले में अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. भारत की अंडर-19 टीम 48.4 ओवर में 238 रनों पर सिमट गई.
30 गेंदों पर जड़ी फिफ्टीवैभव सूर्यवंशी अपनी पारी के दौरान काफी आक्रामक रहे. उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए इकबाल हुसैन इमोन के एक ओवर में 15 रन जड़ दिए. उन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. इसी के साथ वैभव भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंडर-19 वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी लगाने वाले बैटर बन गए हैं.
सूर्यवंशी ने तोड़ा विराट का रिकॉर्डअपनी 72 रनों की पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में विराट कोहली के रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूथ वनडे में किंग कोहली के नाम 978 रन दर्ज हैं. वहीं, सूर्यवंशी अब यूथ वनडे में 1050 रन बना चुके हैं. वैसे यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है. उन्होंने यूथ वनडे में 1404 रन बनाए हैं. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 1386, तन्मय श्रीवास्तव ने 1316, शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद ने 1149, जबकि सरफराज खान ने 1018 रन बनाए हैं.
वीडियो: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में बनाई जगह

.webp?width=60)
