वैभव सूर्यवंशी ने भूसा भर दिया, 32 गेंदों पर ठोका सैकड़ा!
बिहार के 14 साल के Vaibhav Sooryavanshi ने इसी साल पहले आईपीएल डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम में मौका मिला. वहीं अब एमर्जिंग एशिया कप में वह इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

आईपीएल और अंडर 19 के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने इंडिया ए (India A) के लिए भी धमाकेदार शुरुआत की है. वैभव ने 14 नवंबर को इंडिया ए के लिए अपना पहला मैच खेला और पहले ही मैच शतक जड़ दिया. भारतीय टीम एमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) के अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरी. वैभव ओपनिंग करने उतरे और शुरू से ही अटैकिंग मोड में नजर आए. सूर्यवंशी केवल छक्कों और चौकों में डील करते नजर आए. उनकी पारी चौंकों से ज्यादा छक्के शामिल थे जो उनकी हिटिंग काबिलियत का बड़ा सबूत है.
वैभव सूर्यवंशी का शानदार शतकवैभव को अपना अर्धशतक पूरा करने में केवल 17 गेंदें लगी. इसके बाद उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर चौका लगाकर महज 32 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. उस समय टीम का स्कोर 145 रन था जिसमें से 100 रन वैभव के नाम थे. वैभव यहीं नहीं रुके. शतक पूरा करते ही अगले ओवर में उन्होंने चार छक्के लगा दिए. वैभव की इस ताबड़तोड़ पारी का अंत 13वें ओवर में जाकर हुआ. मोहम्मद फाराजरुद्दीन की गेंद पर वैभव अहमद तारिक को कैच दे बैठे. हालांकि तब तक उनकी टीम 200 के पास पहुंच चुकी थी.
वैभव ने लगाई छक्के- चौकों की लाइनवैभव ने अपनी पारी में केवल 42 गेंदों का सामना किया. 42 गेंदों में उन्होंने 144 रन बनाए. इस पारी में 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे. यानी 134 रन उन्होंने केवल छक्के और चौकों से बनाए और केवल 10 रन भागकर लिए. इस दौरान उन्होंने नमन धीर के साथ 163 रन सी साझेदारी भी की. नमन 23 गेंदों में 34 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- 'टेस्ट में भी ऑलराउंडर...', अनिल कुंबले को नहीं भा रहा गंभीर का ये दांव
वैभव अब भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में इंडिया ए के लिए शतक लगाया है. इस मैच से पहले इंडिया ए के लिए टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था. रहाणे ने 2012 में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 79 की पारी खेली थी. वैभव के अलावा जितेश शर्मा ने भी रहाणे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने इसी मैच में नाबाद 83 रन बनाए.
वैभव सूर्यवंशी के नाम हुए रिकॉर्डसिर्फ इतना ही वैभव अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी की है. पंत ने 2018 में दिल्ली के लिए खेलते हुए 32 गेंदों में शतक लगाया था. यह मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ था.
वैभव सूर्यवंशी और जितेश शर्मा की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन बनाए. भारत की पारी में कुल मिलाकर 25 छक्के लगे. वहीं यूएई की तरफ से मोहम्मज फाराजद्दीन, अयान खान और मोहम्मद अरफान ने 1-1 विकेट लिया.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?


