The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • US OPEN Carlos Alcaraz defeats Jannik Sinner in four sets to win title world number one

कार्लोस अल्कराज ने जीता US OPEN का खिताब, सिनर को हरा बने वर्ल्ड नंबर-1

US Open का खिताब जीतने के साथ ही Carlos Alcaraz ATP रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं. साल 2023 सितंबर के बाद अल्कराज पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बने हैं. वहीं, इस हार ने हार्ड कोर्ट पर यानिक सिनर का 27 मैच से चलता आ रहा जीत का सिलसिला भी थम गया.

Advertisement
carlos alacaraz, us open, sports news
कार्लोस अल्कराज का ये छठा ग्रैंडस्लैम खिताब है. (Photo-US Open)
pic
रिया कसाना
8 सितंबर 2025 (Published: 11:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने यूएस ओपन (US Open 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल में उन्होंने अपने आर्च राइवल यानिक सिनर (Janik Sinner) को  6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया. इस जीत ने उन्हें रैंकिंग में भी नंबर वन बना दिया है. साल 2023 सितंबर के बाद अल्कराज पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बने हैं. अल्कराज ने दूसरी बार इस ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है. वहीं, ये कुल मिलाकर उनका छठा ग्रैंड स्लैम है. 

वहीं, इस हार ने हार्ड कोर्ट पर यानिक सिनर का 27 मैच से चलता आ रहा जीत का सिलसिला भी थम गया. सिनर के पास मौका था कि वो टाइटल डिफेंड कर सके लेकिन अल्कराज ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. साल 2005 से 2008 के बीच रोजर फेडरर ने बैक टू बैक पांच बार US Open का खिताब खिताब जीता था. लेकिन इसके बाद कोई भी यूएस ओपन पुरुष खिताब डिफेंड नहीं कर पाया. 

अल्कराज ने शुरुआत से ही बनाया दबाव

इस साल ये तीसरा मौका है जब अल्कराज और यानिक सिनर ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने थे. वहीं ये टेनिस की दुनिया में भी पहला ही मौका है जब दो खिलाड़ी साल के तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल एक-दूसरे के खिलाफ खेलें.  फाइनल मैच देरी से शुरू हुआ. ये मुकाबला बंद छत के नीचे खेला गया और शुरू से ही मुकाबला रोमांचक रहा. कार्लोस अल्कारेज ने मौजूदा चैंपियन सिनर पर शुरुआत से दबाव बनाए रखा. उन्हें पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया. सिनर ने अगले ही सेट में वापसी की . उन्होंने 3-1 से लीड हासिल की जिसके बाद अल्कराज इस सेट में वापसी नहीं कर सके.

तीसरे सेट में अल्कराज ने बेसलाइन पर कमाल का खेल दिखाया और सिनर की सर्विस ब्रेक कर 3-0 की लीड हासिल की. सिनर इस सेट में केवल एक ही अंक हासिल कर सके. चौथे सेट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सिनर ने दो चैंपियनशिप पॉइंट डिफेंड किया लेकिन आखिरकार अल्कराज के शानदार स्मैश का उनके पास कोई जवाब नहीं था. और ऐसे में स्पेनिश प्लेयर ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

अल्कराज-सिनर का रिकॉर्ड

यूएस ओपन के फाइनल में मिली जीत के साथ अल्कराज और सिनर के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड अब 10-5 हो गया है. ग्रैंड स्लैम खिताबों की गिनती में भी अल्कारेज 6-4 से आगे हैं.  फिलहाल पुरुष टेनिस में अल्कराज और सिनर का दबदबा कायम है. पिछले आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सभी इन्हीं दोनों ने जीते हैं. पिछले 13 ग्रैंड स्लैम में से 10 खिताब इनके नाम रहे, जबकि बाकी तीन नोवाक जोकोविच ने जीते है.

जीत के बाद क्या बोले अल्कराज 

जीत के बाद अल्कराज ने कहा, 

सिनर आप इस पूरे सीजन में जो भी कर रहे हैं वो शानदार है. मैं आपको अपने परिवार से ज्यादा देखता हूं. इस कोर्ट को, लॉकर रूम को आपके साथ शेयर करना खास है. आपकी सफलता देखना,आपको मेहनत करते देखना भी एक खास अनुभव है. मैं लकी हूं कि मेरा पास ऐसी टीम और परिवार है जो मेरा हर पल साथ देते हैं. आप प्रोफेशनल और पर्सनल तौर पर  मेरी बहुत मदद करते हैं. मैं जो कुछ भी हासिल कर रहा हूं, वो सिर्फ आप लोगों के कारण कर पा रहा हूं. ये खिताब जितना मेरा है उतना आपका भी है. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं.जिन लोगों ने इस टूर्नामेंट को मेरे लिए खास बनाया है उन सभी को शुक्रिया.

फाइनल देखने पहुंचे थे डोनाल्ड ट्रंप

इस फाइनल मुकाबले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी मौजूद रहे.  ट्रंप के अलावा ब्रूस स्प्रिंगस्‍टीन, टॉमी हिलफायर, माइकल डगलस और स्‍टेफ करी भी मौजूद थे, जिन्‍होंने दर्शकों का ध्‍यान खींचा. ट्रंप की सुरक्षा के कारण भी मैच शुरू होने में 30 मिनट की देरी हुई. वहीं मैच के दौरान ट्रंप को हूटिंग और चीयरिंग दोनों ही देखने को मिले. 

वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?

Advertisement