The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • us open 2023 novak djokovic wins 24th grandslam title federer nadal

फेडरर और नडाल जो नहीं कर पाए, वो जोकोविच ने US ओपन जीत कर दिया

जोकोविच ने US ओपन फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हरा दिया. जोकोविच ने सेरेना विलियम्स, राफेल नडाल और रोजर फेडरर सभी को पछाड़ दिया.

Advertisement
Novak djokovic, US open, serena williams
नोवाक जोकोविच ने US ओपन 2023 का खिताब जीत लिया (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 02:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic). सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी ने US ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev)  को सीधे सेट्स में हरा दिया. जोकोविच ने इस मैच को 6-3, 7-6, 6-3 से जीता. जोकोविच के करियर का ये रिकॉर्ड 24वां और चौथा US ओपन ग्रैंडस्लैम टाइटल है. 

इसके साथ ही उन्होंने टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली है. साथ ही जोकोविच ओपन एरा (1968 के बाद) के सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सिंगल्स खिलाड़ी भी बन गए हैं. अभी तक वो इस मामले में सेरेना विलियम्स के साथ बराबरी पर थे. जिनके नाम कुल 23 ग्रैंडस्लैम टाइटल हैं. रफाएल नडाल के नाम  22 जबकि रोजर फेडरर के नाम 20 टाइटल हैं.

ये भी पढ़ें: 20 साल के लड़के की कहानी, जिसने विंबलडन ऐसा जीता कि जोकोविच रैकेट पटकने लगे!

बात फाइनल मुकाबले की करें तो 36 साल के जोकोविच ने पहले सेट में शानदार शुरुआत की और इसे आसानी से 6-3 से जीत लिया. दूसरे सेट में हालांकि मेदवेदेव ने वापसी की और जोकोविच को बराबरी की टक्कर दी. लेकिन टाईब्रेक तक गए इस सेट को भी जोकोविच ने 7-6 से अपने नाम कर लिया. तीसरे और फाइनल सेट को जोकोविच ने एक बार फिर एकतरफा कर दिया और इसे 6-3 से अपने नाम करते हुए रिकॉर्ड 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया. साथ ही जोकोविच ने मेदवेदेव से साल 2021 US ओपन फाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया. 

जोकोविच ने क्या कहा?

जोकोविच का यह चौथा US ओपन टाइटल है. उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में भी US ओपन टाइटल अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही जोकोविच फिर से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन जाएंगे.  इतिहास रचने के बाद जोकोविच बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा,

''इस खेल का इतिहास बनना वास्तव में काफी स्पेशल है. इसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है. बचपन में मेरा सपना बेस्ट प्लेयर बनना और विंबलडन ट्रॉफी जीतना था. यही एकमात्र चीज़ थी जो मैं चाहता था. लेकिन फिर मैंने नए सपने देखना शुरू कर दिए और नए उद्देश्य, नए लक्ष्य निर्धारित किए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां आपके साथ खड़ा होकर 24 स्लैम के बारे में बात करूंगा.''

गॉफ ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब

वहीं विमेंस सिंगल्स की बात करें तो ये खिताब अमेरिकी की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ के नाम रहा है. जिन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरिना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया. 19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है. 

वीडियो: हार्दिक पांड्या ने अपने वर्कलोड पर ये क्या बातें की!

Advertisement