The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 के लिए किसी ने बोली भी नहीं लगाई, फिर इस इंडियन बैटर ने 28 गेंद में शतक ठोक दिया!

Urvil Patel ने सैय्यद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट के दौरान सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 28 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की.

Advertisement
Urvil Patel usold in IPL 2025 auction praises suryakumar yadav after scoring fastest T20 century
उर्व‍िल पटेल ने केवल 28 गेंदों में जड़ा शतक (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
28 नवंबर 2024 (Published: 03:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

35 बॉल 112 रन, 12 छ्क्के...ये धुआंधार पारी खेली है गुजरात के बैटर उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने. सैय्यद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट के दौरान. इस पारी की सबसे खास बात रही कि उन्होंने इस दौरान बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी के तौर पर T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का. इस धुआंधार पारी के बाद उर्विल ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरफ से दिए iगए टिप्स का जिक्र किया.

उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ खेले मैच में 35 बॉल्स पर 112 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में सात चौके और 12 छक्के शाम‍िल रहे. उनका शतक महज 28 गेंदों पर आया, जो T20 मैच में किसी भी भारतीय की तरफ से लगाया गया सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने हिमाचल के खिलाफ 32 गेंद पर सेंचुरी मारी थी. जबकि ओवरऑल ये T20 क्रिकेट में लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. T20 में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के प्लेयर साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के नाम है. उन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक लगाया था.  

सूर्या के टिप्स काम आए

उर्विल की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने 156 रनों का टारगेट महज 10.2 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद उर्विल ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. उर्विल IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उर्विल के मुताबिक, इस दौरान सूर्या से मिले टिप्स ने उनकी गेम को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने TOI से बात करते हुए कहा,

“मैं सूर्या भाई से आईपीएल के दौरान मिला. मैं उनके पास गया उन्हें बताया कि आपका गेम हमें पसंद है. वो काफी खुश हुए. उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए कहा कि चल बात करते हैं. सूर्या भाई ने मुझे काफी बैटिंग टिप्स दिए.”

ये भी पढ़ें: CSK ने जिस बॉलर पर करोड़ों खर्च किए, हार्दिक पंड्या ने उसको दम भर कूट दिया!

उर्विल ने आगे कहा,

“उन्होंने मुझे बिंदास खेलने के लिए बोला. सूर्या भाई ने कहा कि बॉल को देखना, लेकिन पहले बॉलर और उसके एक्शन को देखना, उसके बाद गेंदबाज के हाथ और फिंगर मूवमेंट को देखना. साथ ही उन्होंने कॉन्फिडेंट रहने को कहा. अपने आप को हमेशा बैक करो. मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, तो उनके कहे हुए शब्दों को याद करता हूं. हम दोनों को फर्क नहीं पड़ता है कि गेंदबाज कौन है.”

बताते चलें कि IPL 2025 ऑक्शन में उर्विल का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. हालांकि, उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.

वीडियो: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ इतिहास रच दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement