उन्मुक्त चंद को कपिल देव ने सबके सामने लगाई थी फटकार, अब पूर्व क्रिकेटर ने बताया असली सच!
उन्मुक्त चंद को क्रिकेट मैच की जगह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने उन्हें फटकार तक लगा दी थी.

उन्मुक्त चंद. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान. एक समय उन्हें इंडियन क्रिकेट के अगले सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन हुआ इससे काफी अलग. उन्मुक्त का करियर देखते ही देखते ढलान पर आ गया, जो फिर कभी उभर नहीं पाया. एक बार तो नौबत ये आई कि क्रिकेट मैच की जगह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने उन्हें फटकार तक लगा दी थी.
अब उस वाकये को लेकर खुद उन्मुक्त चंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्मुक्त ने लल्लनटॉप के शो बैठकी में कहा,
मुझे लगता है कि बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है. मैं उनकी बात से सहमत हूं. NCA में हमारा एक कैंप चल रहा था. BCCI के एक बहुत बड़े अधिकारी ने कहा था कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होना ज़रूरी है. मैं तब नया था तो मना नहीं कर सकता था. मुझे उस कार्यक्रम में होना ही था. ऐसा बिल्कुल नहीं था कि मैं क्रिकेट छोड़कर वहां चला गया था. मुझे अगले दिन वापस आने को कहा गया था.
उन्मुक्त आगे बोले,
कपिल देव ने लगाई थी फटकारमैंने दोपहर 12 बजे तक प्रैक्टिस पूरी की, बेंगलुरु से फ्लाइट ली, इवेंट अटेंड किया. उसके बाद वापिस भी आ गया ताकि प्रैक्टिस मिस न हो. ये बात लगता है, कपिल देव को पता नहीं थी इसीलिए वो गुस्सा हो गए.
दरअसल, ये वाकया साल 2012 का था. जब उन्मुक्त चंद 'इंडिया टुडे यूथ समिट' में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में उनके साथ कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद थे. इसी दौरान कपिल देव ने उन्मुक्त को वहां देखकर कहा,
तुम यहां क्या कर रहे हो. तुम यहां क्यों आए हो. अगर मैं इसका कोच या मैनेजर होता तो मैं उसे यहां नहीं आने देता फिर चाहे मुझे लाखों डॉलर ही क्यों न मिलते. मैं यहां आने के लिए उसको लात मारकर भगा देता.
ये भी पढ़ें: भारत ने ओमान को हराया लेकिन पाकिस्तान मैच से पहले मिला बड़ा रियलिटी चेक
जब शो होस्ट ने मजाकिया लहजे में उन्मुक्त से कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि कपिल उनके कोच नहीं हैं तो कपिल देव ने इसपर जवाब दिया,
असल में यह दुर्भाग्यशाली है कि मैं उनका कोच नहीं हूं. मैं अगले तीन साल उनसे कड़ी मेहनत कराता जिससे कि वह अगले 20 साल राजा की तरह जीता.
कपिल देव के इस बयान की उस समय काफी चर्चा हुई थी. लेकिन अब उन्मुक्त ने साफ कर दिया है कि शायद कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से उन्हें कपिल पाजी की डांट पड़ी. बताते चलें कि उन्मुक्त ने 2021 में इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. अब वो USA शिफ्ट हो चुके हैं और वहीं की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
वीडियो: एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, जानिए कौन बना हीरो