यश धुल की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराकर बनाई फाइनल में जगह
1998 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची टीम से है टक्कर.
Advertisement

भारतीय Under-19 टीम के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद (क्रेडिट: ICC)
दोनों के विकेट के बाद भारत का पौने तीन सौ का स्कोर भी पार करना मुश्किल दिख रहा था. लेकिन आख़िरी सात गेंदों में जो हुआ वो अविश्वसनीय था. विकेटकीपर दिनेश बना और ऑलराउंडर निशांत संधु ने मिलकर इन सात गेंदों पर 31 रन ठोक डाले. जिनमें से चार गेंदोंं पर दिनेश ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 20 रन ठोके. वहीं जबकि संधु ने बाकी तीन गेंदों पर 11 रन बनाए. इन दोनों की आकर्षक पारियों से भारतीय टीम का स्कोर पचास ओवर में 290 रन तक पहुंच गया. जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही भारतीय टीम ने मुश्किल में फंसा दिया. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए कोरी मिलर और कैम्बेल के बीच 68 रन की पार्टनरशिप हुई.. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियंस बुरे फंस गए. अगले 54 रन के अंदर स्पिनर्स ने कंगारुओं के छह विकेट चटका लिए. जिनमें लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओसवाल के नाम तीन और संधु के नाम दो विकेट रहे.WHAT. A. PERFORMANCE!
India U19 beat Australia U19 by 9⃣6⃣ runs & march into the #U19CWC 2022 Final. #BoysInBlue#INDvAUS This is India U19's 4th successive & 8th overall appearance in the U19 World Cup finals. Scorecard ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6pic.twitter.com/tapbrYrIMg — BCCI (@BCCI) February 2, 2022
ऑस्ट्रेलिया के लॉकलेन शॉ अकेले ही जोर लगा रहे थे. लेकिन दूसरे एंड से उन्हें कोई मदद नही मिली. अंत में वे भी 51 रन बना रवि का शिकार हो गए. आखिर में पूरी कंगारू टीम 42वें ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अंडर-19 वर्ल्डकप में अब पांच फरवरी को फाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. जो 1998 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची है. फाइनल मुक़ाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.A captain’s knock from Yash Dhull #INDvAUS | #U19CWC pic.twitter.com/VOI8WRhGOx
— ICC (@ICC) February 2, 2022