The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Umran malik recalls how he broke a wicketkeeper's phone in a tennis ball tournament in Jammu

जब उमरान मलिक ने टेनिस बॉल से विकेटकीपर का मोबाइल तोड़ डाला!

जम्मू के इस गेंदबाज ने इस IPL सीज़न लगातार 150 kmph की रफ्तार से बोलिंग की है.

Advertisement
Umran Malik (PTI)
टेनिस बॉल से भी उमरान ने बरपाया था कहर (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 02:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उमरान मलिक (Umran malik). IPL 2022 की शुरुआत से ही खूब चर्चा में हैं. अपनी आग उगलती गेंदों की बदौलत बड़े-बड़े धाकड़ों की बोलती करने वाले उमरान की रफ्तार की हर कोई तारीफ कर रहा है. वो जिस रफ्तार से गेंदबाज़ी बोलिंग करते हैं, वो भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स के लिए कभी-कभी मिलने वाले सुख जैसा है.

जम्मू के इस गेंदबाज ने इस IPL सीज़न लगातार 150 kmph की रफ्तार से बोलिंग की. एक मुकाबले में तो उन्होंने 157 kmph की रफ्तार से गेंद डाल दी. आग के गोले की तरह बरसती उनकी गेंदें लगातार बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी रही. लेकिन उमरान सिर्फ इस साल या पिछले कुछ महीने से इतनी तेज गेंद नहीं डाल रहे हैं. लोकल टेनिस बॉल टूर्नामेंट में भी उमरान ने अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया था.

तोड़ दिया मोबाइल

टेनिस बॉल टूर्नामेंट का एक वाकया शेयर करते हुए उमरान ने बताया कि उन्होंने अपनी बॉल से टीम के ही एक खिलाड़ी का फोन तोड़ दिया था. 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में उमरान ने कहा,

‘जम्मू में हम एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेल रहे थे. एक मैच में टीम के विकेटकीपर विक्की ने अपना मोबाइल जेब में डाल रखा था. मैंने एक तेज यॉर्कर डाली, जो सीधे जाकर विक्की के फोन पर लगी और फोन की स्क्रीन चकनाचूर हो गई. जिस वजह से मुझे उसको पैसे देने पड़े.’

डर देखकर अच्छा लगता है

साथ ही उमरान ने ये भी बताया कि बल्लेबाजों की आंखों में डर देखकर उन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है. उमरान ने कहा,

‘फास्ट बोलिंग करते वक्त जब बल्लेबाज डरा हुआ हो, तो मुझे महसूस होता है कि मैं तेज गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं इसमें अच्छा हूं, इसलिए वह बल्लेबाज मुझसे डरा हुआ है. गेंद जब बल्लेबाज के हेलमेट पर लगती है तो मुझे काफी खुशी होती है. लेकिन सबसे ज्यादा खुशी एक अच्छी यॉर्कर गेंद पर विकेट मिलने से होती है.’

IPL में मचाया था कहर

इस IPL सीज़न की बात करें तो उमरान ने 14 मुकाबलों में कुल 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका औसत 22.50 और इकॉनमी 8.83 की रही है. उमरान को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला. और सेलेक्टर्स ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी है.

उमरान मलिक की गेंदबाजी पर शाहीन शाह अफरीदी ने क्या टिप्पणी कर दी?

Advertisement