The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Umran Malik father reacts on son missing the T20 World Cup spot for Team India

उमरान मलिक के पिता ने क्यों कहा, अच्छा हुआ T20 वर्ल्डकप नहीं खेला बेटा?

उमरान मलिक के पिता ने कई बातें कही हैं.

Advertisement
Umran Malik. Photo: AP
उमरान मलिक. फोटो: AP
pic
विपिन
26 नवंबर 2022 (Updated: 26 नवंबर 2022, 07:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर उमरान मलिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. टीम इंडिया के लिए बेटे का डेब्यू देख उनके पिता अब्दुल रशीद बेहद खुश हैं. अब्दुल रशीद ने कहा कि बेटा देश के लिए खेल रहा है, उन्हें और क्या चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अच्छा हुआ उनका बेटा T20 विश्वकप में नहीं खेला. क्योंकि अब्दुल रशीद की नज़र में जो जब होना होता है, वो तब ही होता है.

उमरान मलिक के पिता अब्दुल रशीद ने नेटवर्क 18 के आकाश बिस्वास से बात करते हुए ढेर सारी चीज़ों पर चर्चा की. उन्होंने केन विलियमसन के खिलाफ़ टीवी पर उमरान को गेंदबाज़ी करते देख, अपनी पत्नी को उनके बारे में बताया. उन्होंने कहा,

'मैंने उसकी मां को बताया कि उमरान इस खिलाड़ी (केन विलियमसन) को नेट्स में गेंदबाज़ी करता था. अब ये दोनों एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं. आगे उस्ताद है तो पीछे चेला. मुझे सच में उन्हें देखकर बहुत मज़ा आ रहा है.'

उमरान मलिक ने साल 2022 में पहले भारत की T20 टीम के लिए डेब्यू किया. और अब वो वनडे टीम का भी हिस्सा हो गए हैं. उनकी स्पीड की वजह से अकसर फ़ैन्स उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे थे. उमरान को T20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस पर उमरान के पिता ने कहा,

'देखिए जनाब, लोग कह रहे थे ना कि वर्ल्डकप नहीं खेला. लेकिन हम कहते हैं कि अच्छा हुआ जो नहीं खेला. जो जब होना रहता है, वही होता है.'

उन्होंने आगे कहा,

'आपको किसी चीज़ के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. बच्चा अभी सीखने की उम्र में है. वो बेहद अनुभवी लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा है. वह वहां जाएगा और उनसे सीखेंगे. ऐसे में जल्दी करने की ज़रूरत नहीं है. जो बड़े खिलाड़ी पहले से ही वहां हैं, वे काफी अच्छा कर रहे हैं, जबकि दूसरों को भी मौका मिल रहा है.'

उन्होंने आगे सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर कहा,

'उसके लिए वनडे खेलना महत्वपूर्ण था. उसने ठीक-ठाक डेब्यू किया है. पूरे देश ने उसे सपोर्ट किया. सबका कहना था कि उमरान मलिक और संजू सैमसन को खिलाओ, अब ये हो गया है तो हमें बहुत अच्छा लग रहा है.'

उमरान के पिता ने आगे कहा,

'हमारा बच्चा देश के लिए खेल रहा है. हमें और क्या चाहिए. पूरी दुनिया उसे देख रही है. ये उसका डेब्यू है, हम इसके लिए बहुत खुश हैं. भारत को मैच जीतना चाहिए थे. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, हम अगला मुकाबला जीतेंगे.'

उमरान मलिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहले वनडे में गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पहले पांच ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके. लेकिन इसके बाद के स्पेल में वो थोड़े महंगे साबित हुए. अनुभव के साथ उमरान भारत के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. अब दूसरे वनडे में वो कैसी गेंदबाज़ी करते हैं, ये देखना होगा.

उमरान की 150kph की स्पीड देख क्या बोली पब्लिक?

Advertisement

Advertisement

()