वकार यूनुस नहीं, इन इंडियंस से प्रेरित हूं मैं: उमरान मलिक
अपने जमाने के स्पीडस्टार ब्रेट ली ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तानी दिग्गज बॉलर वकार यूनुस से की थी.

उमरान मलिक. IPL2022 में जिन खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, उसमें उमरान मलिक का नाम भी शामिल है. अपनी आग उगलती गेंद से उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की जमकर ख़बर ली. उमरान ने लगातार 150 kmph से ज्यादा की स्पीड से बोलिंग की. IPL के एक मुकाबले में उमरान ने 157 kmph की स्पीड से भी बॉल डाली थी. यह IPL इतिहास में किसी भी इंडियन पेसर की सबसे तेज बॉल है. लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद डालने वाले इस बोलर की दिग्गजों ने दिल खोलकर तारीफ की.
अपने जमाने के स्पीडस्टार ब्रेट ली ने तो उमरान की तुलना पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस से कर दी थी. ली ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा था कि उन्हें देखकर वकार यूनुस की याद आती है. ब्रेट ली के इस बयान के पर अब उमरान मलिक ने अपनी राय रखी है.
वकार को फ़ॉलो नहीं कियाउमरान के मुताबिक उन्होंने कभी भी वकार यूनुस को फॉलो नहीं किया. उमरान ने साफ कहा कि वकार नहीं, बल्कि बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर उनके आइडल हैं. द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उमरान मलिक ने कहा,
देश के लिए बेस्ट दूंगा‘मैंने वकार यूनुस को फॉलो नहीं किया है. मेरा बॉलिंग एक्शन नेचुरल है. मेरे आइडल्स में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं. मैं काफी पहले से उनको फॉलो करता आया हूं.’
उमरान को इंडियन टीम में भी जगह मिल चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज के लिए उमरान को टीम में शामिल किया गया है. IPL में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों ने उमरान को भारतीय टीम में शामिल करने की वक़ालत की थी. अब लोग बातें कर रहे हैं कि उमरान को प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए. हालांकि इन बातों को लेकर उमरान ने साफ कहा है कि इनसे उनका फोकस नहीं भटकेगा. 22 साल के इस खिलाड़ी ने कहा,
IPL में मचाया तहलका‘इन बातों से ध्यान भटकने का कोई मतलब ही नहीं है. अगर मुझे टीम में चुनना लिखा होगा, तो इंशा अल्लाह ये होकर रहेगा. मैं अपने देश के लिए बेस्ट देना चाहता हूं. मुझे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 T20 मैच की सीरीज में मौका मिला है. मेरा लक्ष्य होगा कि हम सभी पांच मैच जीतें, मैं अच्छा प्रदर्शन करूं और अकेले दम पर भारत के लिए इन मुकाबलों में जीत हासिल करूं.’
उमरान मलिक ने IPL2022 में 14 मैच खेलकर कुल 22 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनकी औसत 20.18 और इकॉनमी 9.03 की रही. विकेट्स के अलावा सबसे खास बात मलिक की तेज गेंदबाजी रही. मलिक ने लगातार 150 के आसपास की रफ्तार से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
क्रिकेट को अब फुटबॉल के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं रवि शास्त्री