The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया, शमी की जगह उमेश यादव ने ही क्यों ली?

मोहम्मद शमी कोविड की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
Rohit Sharma answers questions on Shami and Umesh Yadav
रोहित शर्मा और उमेश यादव (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
18 सितंबर 2022 (Updated: 18 सितंबर 2022, 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ शुरू होने वाली T20 सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी कोविड के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. लंबे वक्त से वाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहने के बाद 20 सितंबर से शुरू हो रही इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में शमी की वापसी होनी थी. लेकिन अब वो इस सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे. शमी ने इंडिया के लिए आखिरी बार T20 इंटरनेशनल 2021 T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. उस टूर्नामेंट के दौरान शमी के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए गए थे.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की T20 सीरीज़ का आगाज़ 20 सितंबर से हो रहा है. जिसका पहला मैच मैच मोहाली में खेला जाना है. शमी के सीरीज़ से बाहर होने पर उनकी जगह अनुभवी पेसर उमेश यादव ने ली है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने इस पर बात की है. रोहित शर्मा ने कहा, 

‘हमारे पास कई ऑप्शन्स हैं, लेकिन उनमें से कुछ इंजर्ड हैं, जैसे प्रसिद्ध कृष्णा. सिराज काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, तो हम नहीं चाहते थे वो एक या दो मैच खेलने के लिए उतनी दूर से आएं. ये सही नहीं होता. शमी के साथ जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. आवेश एशिया कप में बहुत बिमार हो गए थे और उन्हें  रिकवर करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. फिटनेस के हिसाब से उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए. सब कुछ देखते हुए हमने ये निर्णय लिया है.'

रोहित ने आगे कहा -

‘उमेश, शमी ऐसे बॉलर्स हैं जिन्हें चुनने के लिए उनका वो फॉर्मेट खेलना जरूरी नहीं है. उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को प्रूव किया है. हम उनकी काबीलियत को जानते हैं. नए प्लेयर्स पर ये सवाल होता है कि उन्होंने ये फॉर्मेट खेला है या नहीं. लेकिन शमी और उमेश जैसे बॉलर्स अगर फिट हैं, तो वो टीम में आते रहेंगे. हमें उनकी फॉर्म के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. हम सबने देखा उमेश ने IPL में कितनी शानदार बॉलिंग की.’

उमेश यादव ने इस साल IPL में अच्छा प्रदर्शन किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उमेश ने 12 मैच में 16 विकेट चटकाए और सात की इकॉनोमी से बॉलिंग की थी. उमेश मोहाली पहुंच चुके हैं. अगर उमेश को इस सीरीज़ में खेलने का मौका मिलता है, तो ऐसा तीन साल बाद होगा कि उमेश इंडिया के लिए वाइट-बॉल क्रिकेट खेलेंगे. उमेश ने आखिरी बार इंडिया के लिए T20 मैच फरवरी 2019 में खेला था. दिलचस्प ये है कि ये मैच भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ़ था.

उमेश हाल में इंग्लैंड में रॉयल लंदन कप का हिस्सा था. जहां पर उन्होंने मिडलसेक्स के लिए शानदार गेंदबाज़ी की है.

T20 के लिए हुआ टीम इंडिया का सेलेक्शन लेकिन क्यों ट्रेंड हो रहा #AntiMuslimTeamIndia?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement