The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Umesh Yadav, Indian fast bowler Duped Of Rs 44 Lakh By Ex-Manager

उमेश यादव को उनके पूर्व मैनेजर ने ही लगा दिया 44 लाख रुपये का चूना!

जमीन खरीदने के नाम पर लिए थे पैसे.

Advertisement
Umesh yadav, ex manager
उमेश यादव (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जनवरी 2023 (Updated: 21 जनवरी 2023, 10:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav)  एक बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं. उमेश के दोस्त और उनके पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे ने कथित तौर पर 44 लाख रुपये की ठगी की है. उमेश ने नागपुर के कोराडी में अपने पूर्व मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश के साथ हुई ये ठगी नागपुर में एक प्लॉट खरीदने के नाम पर की गई है. महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार, 21 जनवरी को इस बात की जानकारी दी. महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने IPC की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है. न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि

‘भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उमेश यादव ने अपने दोस्त ठाकरे को 15 जुलाई 2014 को अपना मैनेजर नियुक्त किया, क्योंकि उस समय वह बेरोजगार था. ठाकरे धीरे धीरे उमेश यादव के विश्वासपात्र हो गए. और उन्होंने उमेश यादव के सभी वित्तीय मामले देखना शुरू कर दिया. वह क्रिकेटर के बैंक खाते, आयकर और अन्य वित्तीय मामले देखने लगे.’

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ठाकरे ने उमेश से पैसे लेकर जमीन अपने नाम पर खरीद ली. उन्होंने कहा,

'उमेश यादव नागपुर में ज़मीन खरीदना चाहते थे और इस बारे में ठाकरे से कहा. ठाकरे ने उमेश यादव को 44 लाख रूपये में एक प्लॉट दिलाने की बात कही. जिसके बाद क्रिकेटर ने भी ठाकरे के खाते में यह राशि जमा कर दी. लेकिन उसने अपने नाम पर यह प्लॉट खरीद लिया. ’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 37 साल का ठाकरे कोराडी का निवासी है और वो उमेश यादव का दोस्त भी है. फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

#ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे उमेश

उमेश यादव की बात की जाए तो वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली चार टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे. फास्ट बोलर को शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है. उमेश ने अब तक 54 टेस्ट मैचों में 165 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 75 वनडे में उनके नाम 106 विकेट हैं.

वीडियो: उमेश यादव-मोहम्मद सिराज के सेलेक्शन के पीछे का लॉजिक समझने बैठे तो सर फोड़ लोगे

Advertisement