The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Umar Akmal deserve a life ban even his property and assets should be seized said Zulqarnain Haider

उमर अकमल के चलते गायब होने वाले क्रिकेटर ने 10 साल बाद गंभीर आरोप लगाए हैं

उस क्रिकेटर का करियर ही ख़त्म हो गया.

Advertisement
Img The Lallantop
Umar Akmal पर हाल ही में लगा है तीन साल का बैन (ट्विटर से साभार)
pic
सूरज पांडेय
4 मई 2020 (Updated: 4 मई 2020, 07:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ज़ुल्क़रनैन हैदर. हैदर साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बीच से गायब हो गए थे. गायब होने के बाद वह लंदन गए. वहां से मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. लेकिन किसी का नाम नहीं लिया. अब 10 साल बाद हैदर ने अपने गायब होने के लिए उमर अकमल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि अकमल ने उन्हें मैच न हारने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. हैदर का कहना है कि वह लगातार मिल रही धमकियों के चलते दुबई स्थित होटल छोड़ने और लंदन जाने पर विवश हो गए थे. हैदर ने कहा कि जब उन्होंने सीरीज के तीसरे वनडे में खराब प्रदर्शन करने से मना किया, तो उमर और कुछ और लोगों ने उन्हें धमकियां दी.

# खत्म हुआ करियर

एक इंटरव्यू के दौरान हैदर ने कहा,
'मुझे याद है कि मैंने उससे कहा था कि अपना काम करो और ड्रिंक्स लाते रहो. लेकिन बाद में उसने और कुछ और लोगों ने मुझे सीधी धमकी दी और लगातार परेशान करते रहे. इससे मुझ पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ा और डर के कारण मैं किसी को बिना बताए लंदन चला गया.'
गौरतलब है कि नवंबर, 2010 की इस घटना के बाद ज़ुल्क़रनैन हैदर का क्रिकेट करियर खत्म ही हो गया. अकमल पर हाल ही में तीन साल का बैन लगा है. हैदर का मानना है कि यह बैन बहुत हल्का है. हैदर ने कहा,
'वह गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर न सिर्फ आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए बल्कि उसकी सम्पत्ति भी जब्त होनी चाहिए.'
हैदर ने साल 2010 में अपने करियर का इकलौता टेस्ट मैच खेल था. बर्मिंघम में हुए इस टेस्ट में कामरान अकमल को रिप्लेस करने वाले हैदर ने 88 रन बनाए थे. अब 34 साल के हो चुके हैदर ने बताया कि उन्होंने उमर की हरकतों की जानकारी टीम मैनेजमेंट को दी थी. उन्होंने कहा,
'लेकिन धमकियां बहुत ज्यादा बढ़ गईं. जब मेरी सहनशक्ति जवाब दे गई तो मैंने टीम छोड़ दी. मुझे खराब प्रदर्शन करने के लिए कुछ अनजान लोगों से भी धमकियां मिल रही थीं.'
ज़ुल्क़रनैन के ग़ायब होने का पूरा किस्सा यहां पढ़ें.
उमर अकमल पर PCB ने बैन लगाया,पर मियांदाद ने तो फांसी तक की मांग की थी

Advertisement