विराट कोहली के साथ RCB में खेलने वाला OnlyFans पर क्यों गया?
Tymal Mills ने केवल टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. इंग्लैंड के लिए पिछला टी20 मैच दिसंबर 2023 में खेला था. उसके बाद से वो टीम से बाहर हैं. मिल्स ये मान चुके हैं कि उनकी वापसी की उम्मीद न के बराबर है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी टिमल मिल्स (Tymal Mills) ने अपने करियर में नई पारी की शुरुआत की है. आमतौर पर क्रिकेटर्स एडवर्टिजमेंट, एक्टिंग, कॉमेंट्री या एकेडमी खोलने का रास्ता अपनाते हैं लेकिन इंग्लैंड के मिल्स ने कुछ बहुत हटकर किया है. कुछ ऐसा जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. मिल्स ने Onlyfans पर अपना अकाउंट बनाया है. इस प्लेटफॉर्म को एडल्ट कंटेट के लिए जाना जाता है, लेकिन मिल्स का प्लान कुछ और है.
Onlyfans पर क्यों आए टिमल मिल्स?मिल्स ने Athletic को दिए इंटरव्यू में अपने इस फैसले की वजह बताई है. उन्होंने कहा,
क्रिकेट की ही बात करेंगे मिल्सये बात किसी से छुपी नहीं है कि इस प्लेटफॉर्म को एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है. हालांकि, जो मैं करुंगा वो इससे बहुत अलग है. मैं 1000 प्रतिशत सफाई के साथ ये बात कहना चाहता हूं कि यहां कोई ग्लैमरस शॉट्स नहीं होंगे. ये केवल क्रिकेट और लाइफस्टाइल के बारे में होगा. मैंने इस दिशा में कभी कुछ नहीं किया है. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं.
32 साल के मिल्स ने बताया कि उनकी यही कोशिश है कि अपने फैंस के साथ जुड़ सकें. उन्होंने कहा,
आप इस तरीके से अपने फैंस के साथ सीधे जुड़ सकते हैं जो आपको सुनना चाहते हैं. खिलाड़ी मैच के पहले और बाद में मीडिया से बात करते हैं, हालांकि इसमें ज्यादातर आम बातें ही होती हैं. मैं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके वो बातें कह सकता हूं कि जो मैं सोच रहा हूं. क्रिकेटर की जिंदगी का अच्छा और बुरा पहलू दिखा सकता हूं.
ये भी पढ़ें : ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’, सिराज के बहाने गावस्कर ने बुमराह-गंभीर को सुनाया?
मिल्स को नहीं वापसी की उम्मीदमिल्स ने केवल टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. इंग्लैंड के लिए पिछला टी20 मैच दिसंबर 2023 में खेला था. उसके बाद से वो टीम से बाहर हैं. मिल्स ये मान चुके हैं कि उनकी वापसी की उम्मीद न के बराबर है. उन्होंने कहा,
शायद अब टीम में वापसी नहीं होगी. मुझे नहीं लगता कि मैं नेशनल सेटअप के आसपास भी हूं. मैंने ये मान लिया है. मैं जो भी करता हूं उसमें कामयाब होना चाहता हूं. अब मैं OnlyFans कर रहा हूं. मैं इसे आधे-अधूरे मन से नहीं करूंगा. मैं पूरी कोशिश करूंगा.
मिल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 16 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 14 विकेट हैं. वहीं उन्होंने इस फॉर्मेट में केवल 8 रन बनाए हैं. आईपीएल की बात करें तो वो यहां आरसीबी और मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. इस लीग के 10 मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए हैं.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले