The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Tom Latham says playing Washington Sundar was difficult after 145 run innings in 1st ODI vs India

सिर्फ इस भारतीय बॉलर ने मुझे परेशान किया, 145 रन ठोकने के बाद बोले टॉम लैथम

लैथम की पारी ने इंडिया को चित कर दिया.

Advertisement
Tom Latham says playing Washington Sundar was difficult after 145 run innings in 1st ODI vs India
टॉम लैथम (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 08:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में इंडिया को सात विकेट से हराया. इस जीत में न्यूजीलैंड के हीरो रहे विकेटकीपर बैट्समैन टॉम लैथम. लैथम ने शानदार 145 रन की पारी खेली और इंडिया को अकेले के दम पर चित कर दिया. उनका साथ NZ के कैप्टन केन विलियमसन ने निभाया. विलियमसन ने 94 रन की पारी खेल दूसरे छोर को संभाले रखा.

मैच के बाद लैथम ने बताया कि एक ही ऐसा इंडियन बॉलर था, जिसने उन्हें परेशान किया. लैथम ने मैच के बाद कहा -

ये उनमें से एक दिन था जब सब कुछ सही होता है. मैंने केन के साथ एक पार्टनरशिप बनाई और बैटिंग को इंजॉय किया. मैंने सिर्फ रिएक्ट किया और चीज़ें सही होती रही. अच्छी पोजीशन में जाना और उनकी बॉलिंग के हिसाब से सही तरह से रिएक्ट करना जरूरी होता है. हमने आसानी से गैप्स ढू़ंढ़ें. हमारी तैयारी अच्छी थी, और मैं अच्छे शॉट्स खेल सका. (वाशिंगटन) सुंदर को थोड़ा टर्न मिल रहा था, उन्हें खेलने में मुश्किल हो रही थी. ये एक छोटा मैदान है और हम इसका फायदा उठा सके.

सुंदर की बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 42 रन खर्च किए. इंडिया के किसी भी बॉलर की इकनॉमी छह से नीचे की नही रही. ऐसे में सुंदर की किफायती बॉलिंग काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने शानदार बैटिंग भी की. 16 बॉल में 37 रन बनाकर सुंदर ने इंडिया को 300 के पार पहुंचाया था. 

#Ind vs NZ 1st ODI

अब मैच में क्या हुआ, ये बता देते हैं. इंडिया ने पहले बैटिंग कर बोर्ड पर 306 रन टांग दिए. इंडिया के लिए कैप्टन शिखर धवन ने 72, शुभमन गिल ने 50 और श्रेयस अय्यर ने 80 रन की पारियां खेली. टीम के लिए संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली. और इंडिया को अच्छी फिनिश दिलाई वाशिंगटन सुंदर ने, जिन्होंने इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. 

अब न्यूजीलैंड की बारी. ओपनर्स फिन ऐलेन और डेवन कॉन्वे को शुरुआत मिली, पर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऐलेन ने 22 और कॉन्वे ने 24 रन बनाए. डैरेल मिचेल नहीं चले. पर विलियमसन और लैथम ने जैसे बैटिंग की, किसी की जरूरत ही नही पड़ी.

विलियमसन ने 98 बॉल में 94 रन की पारी खेली और लैथम ने 104 बॉल पर 145 रन जड़ दिए. लैथम की पारी में 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड ने मैच सात विकेट से जीत लिया. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाना है. 

सूर्यकुमार यादव के साथ BCCI ने सही किया है?

Advertisement

Advertisement

()