The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Tilak Varma along with Sanju Samson and Shivam Dube make Team India Champion of Asia Cup

टीम इंडिया 9वीं बार बनी एश‍िया चैंपियन, तिलक ने पाकिस्तानी बॉलर्स को रुला दिया

Asia Cup 2025 के रोमांचक फाइनल में Tilak Varma ने Sanju Samson और Shivam Dube के साथ मिलकर Team India को एश‍िया चैंपियन बना दिया.

Advertisement
Tilak Varma, Asia Cup Final, Ind vs Pak
तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को फाइनल में हराया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
28 सितंबर 2025 (Updated: 28 सितंबर 2025, 12:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशि‍या कप (Asia Cup 2025) के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर 9वीं बार एश‍िया चैंपियन बन गई. इस मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma), जिन्होंने लगातार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा. तिलक ने 69 रनों की इनिंग खेली. इस दौरान उन्हें पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) 24 और फिर श‍िवम दुबे (Shivam Dube) 33 का साथ मिला. हालांकि, टीम के लिए विनिंग स्कोर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लगाया. रिंकू ने चौके के साथ इंडिया को एश‍िया चैंपियन बनाया. पाकिस्तान के सामने 147 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

इससे पहले, रोमांचक फानइल में एक बार फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पाकिस्तानी बैटर्स के लिए काल साबित हुए. इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान के ख‍िलाफ दो मुकाबलों में 7 विकेट झटक चुके कुलदीप ने फाइनल में भी शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में महज 30 रन देकर 4 विकेट चटका लिए. एक समय 12वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर चुकी पाकिस्तानी टीम इस अहम मुकाबले में बड़े टोटल की तरफ बढ़ रही थी. हालांकि, टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी ने इसके बाद ऐसा कमाल किया कि महज 30 गेंद के भीतर पाकिस्तान ने 7 विकेट गंवा दिए.

भारत की खराब रही थी शुरुआत

महज 147 रन के टारगेट को चेज करने में टीम इंडिया की ऐसी शुरुआत होगी, किसी ने नहीं सोचा था. एक समय तो लगा टीम इंडिया ये मुकाबला आसान से हार जाएगी. लेकिन, इसके बाद तिलक वर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के मुंह से जीत निकाल ली. टीम इंडिया ने महज 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान अब तक टीम इंडिया के सीरीज़ में स्टार रहे अभ‍िषेक शर्मा का बल्ला भी पूरी तरह शांत रहा. अभ‍िषेक ने महज 5 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल भी 12 रन ही बना सके. कप्तान सूर्या भी इस अहम मुकाबले में सिर्फ 1 रन बना सके. 

कुलदीप ने झटके चार विकेट

कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी टीम के ख‍िलाफ विकेट लेने की शुरुआत 13वें ओवर में की. उन्होंने ओवर की 5वीं बॉल पर सैम अयूब (14) का विकेट झटककर टीम इंडिया को बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया. इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने की झड़ी लग गई. हालांकि, मैच का असली मोमेंटम बदलने वाला ओवर कुलदीप का 17वां ओवर रहा. ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (8) को कॉट बिहाइंड कराया. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. शाहीन को उन्होंने एलबीडब्ल्यू कर दिया, जबकि फहीम ने लॉन्ग ऑफ पर खड़े तिलक वर्मा को आसान कैच थमाकर पाकिस्तान को पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया.

ये भी पढ़ें : बुमराह ने रऊफ को किया आउट, फिर जो सेंड ऑफ दिया वो हमेशा याद रहेगा

वरुण और अक्षर ने भी दिया साथ

हालांकि, टीम इंडिया को पहला ब्रेक थ्रू वरुण चक्रवर्ती ने ही दिलाया. उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ने वाले ओपनर साहिबजादा फरहान (57) का विकेट चटकाया. इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फखर जमां (46) का भी विकेट चटकाया. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने भी शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अक्षर ने हैरिस (0) और हुसैन तलत (1) का विकेट चटकाया. पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में शानदार शुरुआत की थी. 12वें ओवर में ही टीम ने 1 विकेट पर 100 रन का आंकड़ा छू लिया था. एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम आसानी से 180 तक पहुंच जाएगी. लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया की फिरकी में टीम ऐसी फंसी की महज 33 रन बनाने में टीम ऑलआउट हो गई.  

वीडियो: Haris Rauf, Sahidzada Farhan की हरकतों पर BCCI ने क्या एक्शन ले लिया?

Advertisement

Advertisement

()