गंभीर की राग अलाप गए तिलक वर्मा! बैटिंग ऑर्डर पर कोच की बात से जताई सहमति
टीम इंडिया के बैटर Tilak Varma ने तीसरे T20I में हेड कोच Gautam Gambhir की बैटिंग ऑर्डर की बात दोहरा दी. दरअसल, धर्मशाला में होने वाले मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की ओर से तिलक ही पहुंचे थे.

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी की वकालत करते नज़र आते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भी उन्होंने यही राग अलापी थी. कमाल की बात तो ये है कि अब टीम इंडिया के प्लेयर्स भी उनकी धुन से धुन मिलाने में लगे हैं. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेलना है.
इससे पहले, टीम इंडिया के बैटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर की ही बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि अधिकांश खिलाड़ी मैच हालात को देखते हुए किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारत मिडिल ऑर्डर में प्रयोग कर रहा है.
बैटिंग ऑर्डर पर क्या कहा?तिलक ने कहा कि इस प्रारूप में हालात के अनुकूल ढलना सबसे अहम है. उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
ओपनर्स को छोड़कर सभी किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं. मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो. हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी है तो सभी उसके साथ होते हैं.
तिलक ने कहा कि ऐसे फैसले हालात देखकर लिए जाते हैं. उन्होंने कहा,
एक मैच खराब हो सकता है. अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया. यह हालात पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें : पाक कप्तान सलमान आगा ICC के पोस्टर से गायब, PCB को लग गई मिर्ची
धर्मशाला की पिच और मौसम पर क्या बताया?इसके अलावा तिलक ने कहा कि ठंडे मौसम के बावजूद धर्मशाला की पिच बैटर्स के लिए मददगार हो सकती है. उन्होंने कहा,
मैं यहां पहले भारत के लिए अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं. हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे.
तिलक ने मैच में ओस की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम मानसिक तौर पर तैयार है. उन्होंने कहा,
टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हम ओस की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. हमने हल्की गीली गेंद से अभ्यास किया है. यहां मौसम काफी ठंडा है. लेकिन, हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं. मानसिक रूप से मजबूत लोग हर जगह जीतते हैं.
T20I सीरीज की बात करें तो, पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से रौंद दिया था. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अब धर्मशाला में है. इसके बाद टीम को 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में भिड़ना है.
वीडियो: गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अपना प्लान बदल देंगे?

.webp?width=60)

