मैच शुरू होने से एक घंटे पहले कोविड पॉज़िटिव मिला खिलाड़ी, मैच टाला गया
बाकी खिलाड़ी भी ख़तरे में.
Advertisement

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है. (फाइल फोटो- PTI)
अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच इससे पहले तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था. चार दिसंबर को केपटाउन के मैदान पर वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. लेकिन एक घंटे पहले ही खिलाड़ी के कोविड पॉज़िटिव होने की ख़बर आ गई. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपस में बात की. मैच अधिकारियों से बात की गई और मैच को रद्द करने का फैसला हुआ. आगे की सीरीज होगी या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि अब कोई और खिलाड़ी इंफेक्टेड न हुआ हो. इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि क्या खिलाड़ी की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी कोविड प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. सीरीज के तीन वनडे और एक टी20 मैच हो चुका है और अब तक ये सीरीज अच्छे से आगे बढ़ी है. बल्कि अब तो दर्शकों की मौजूदगी की भी इजाजत दे दी गई है. इससे पहले IPL में भी उस वक्त पैनिक की स्थिति बन गई थी, जब टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे. हालांकि बाद में गायकवाड़ फिट होकर टूर्नामेंट में उतरे थे.The first #SAvENG ODI postponed after a South Africa player tested positive for #COVID19: ICC pic.twitter.com/HfZ7hUhxxR
— ANI (@ANI) December 4, 2020