The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • The first odi between south Africa and England postponed after a sa player tested positive for COVID19

मैच शुरू होने से एक घंटे पहले कोविड पॉज़िटिव मिला खिलाड़ी, मैच टाला गया

बाकी खिलाड़ी भी ख़तरे में.

Advertisement
Img The Lallantop
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है. (फाइल फोटो- PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
4 दिसंबर 2020 (Updated: 4 दिसंबर 2020, 10:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Covid-19 की वजह से मार्च से ही क्रिकेट थमा हुआ था. सितंबर से IPL शुरू होने के साथ ही एक्शन दोबारा शुरू हुआ. अब एक तरफ भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज चल रही है. वहीं न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज चल रही है. साउथ अफ्रीका भी इंग्लैंड से खेल रही है. लेकिन इसी बीच एक बार फिर मैदान पर कोविड का साया दिख रहा है. साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच वनडे मैच से करीब एक घंटे पहले एक अफ्रीकी खिलाड़ी के कोविड पॉज़िटिव आने की ख़बर सामने आ गई. दोनों टीमों के, दोनों बोर्ड और मैच अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में मैच को पोस्टपोन करने की बात पर सहमति बनी. हालांकि कौन सा खिलाड़ी कोविड पॉज़िटिव पाया गया है, ये अभी सामने नहीं आया है. अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच इससे पहले तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था. चार दिसंबर को केपटाउन के मैदान पर वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. लेकिन एक घंटे पहले ही खिलाड़ी के कोविड पॉज़िटिव होने की ख़बर आ गई. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपस में बात की. मैच अधिकारियों से बात की गई और मैच को रद्द करने का फैसला हुआ. आगे की सीरीज होगी या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि अब कोई और खिलाड़ी इंफेक्टेड न हुआ हो. इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि क्या खिलाड़ी की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी कोविड प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. सीरीज के तीन वनडे और एक टी20 मैच हो चुका है और अब तक ये सीरीज अच्छे से आगे बढ़ी है. बल्कि अब तो दर्शकों की मौजूदगी की भी इजाजत दे दी गई है. इससे पहले IPL में भी उस वक्त पैनिक की स्थिति बन गई थी, जब टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे. हालांकि बाद में गायकवाड़ फिट होकर टूर्नामेंट में उतरे थे.

Advertisement