The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Team India Wicketkeeper batter Rishabh Pant ruled out odi series due to side strain against new Zealand

NZ के ख‍िलाफ पहले ODI से पहले टीम इंडिया को झटका, प्रमुख बैटर सीरीज से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले झटका लगा. टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर Rishabh Pant पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. पंत की मांसपेशियों में खिंचाव है. उनकी जगह टीम में Dhruv Jurel को शामिल किया गया है.

Advertisement
Rishabh Pant, Rishabh Pant Injury
ऋषभ पंत वनडे सीरीज से बाहर. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
11 जनवरी 2026 (Published: 01:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह साइड स्ट्रेन के चलते सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. ऋषभ पंत मैच से पहले 10 जनवरी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. पंत की जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है.

साइड स्ट्रेन की समस्या

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें लेकर जारी बयान में बताया, 

पंत को शनिवार, 10 जनवरी दोपहर में वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैटिंग करते हुए पेट के निचले हिस्से में अचानक दिक्कत महसूस हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत MRI स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पंत के क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल नतीजों पर विशेषज्ञों के साथ डिटेल में चर्चा की. इसके बाद पता चला की पंत को साइड स्ट्रेन की समस्या है. इसलिए उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

Pant Jurel
पंत की जगह जुरेल टीम में शामिल.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट पहले वनडे में सचिन-कैलिस का रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेंगे!

प्लेइंग-11 पर नहीं पड़ेगा असर

ऋषभ पंत की चोट से भारत की प्लेइंग-11 पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वनडे में विकेटकीपर के चयन के मामले में केएल राहुल उनसे आगे हैं. ऋषभ पंत मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दिल्ली की कप्तानी करते हुए टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर-फाइलन नें पहुंचाया था. इस दौरान उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी जड़ीं.

क्या जुरेल वनडे में करेंगे डेब्यू?

ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है क्या जुरेल, राहुल की जगह लेंगे? हाल में देखा जाए, तो ध्रुव जुरेल जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी पिछली सात लिस्ट ए पारियों में 6 में फिप्टी प्लस स्कोर बनाया है. इनमें से दो पारियों को उन्होंने शतक में बदला. बता दें कि पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बैट खामोश रहा था. पूरी टेस्ट सीरीज में जुरेल सिर्फ 29 रन बना पाए थे.

भारत की अपडेटेड ODI टीम

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर) वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?

Advertisement

Advertisement

()