क्रिकेट. गेंद और बल्ले का खेल. गेंदा फेंक तमाशा देख या दिखा पा तो दिखा दे वालामामला. और गेंद अगर सही से ना पड़े तो फिर तो तमाशा देखने के अलावा कुछ किया भीनहीं जा सकता. और हम लगातार तमाशे ही देख रहे हैं. कभी इंग्लैंड से तो कभीन्यूज़ीलैंड से. हमारे बोलर्स ठीक-ठाक लक्ष्य को भी आसान बना देते हैं.और आज सिली पॉइंट में बात हमारे बोलर्स के इसी पराक्रम पर. जहां वो किसी भी लक्ष्यका बचाव नहीं कर पा रहे. शुरुआती ओवर्स में प्रेशर बनाकर खुद ही रिलीज़ कर देतेहैं. और हम एक और हार का मातम मनाने के लिए अभिशप्त हो जाते हैं.