भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच पूरे दौरे पर बारिश विलेन बनकर नज़र आई है.पहले T20 सीरीज़ का मज़ा खराब करने के बाद अब बारिश वनडे सीरीज़ में भी मुसीबत पैदाकर रही है. अगर ये सिलसिला तीसरे वनडे में भी जारी रहा तो इंडियन टीम की मुश्किलेंबढ़ जाएगी. यानि शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम वनडे सीरीज़ गंवा भी सकती है. दोनोंटीम्स के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 30 नवंबर को खेला जाएगा. देखिएवीडियो.