CWC2022: बांग्लादेश को तो हरा दिया, लेकिन सेमीफाइनल खेल पाएगी टीम इंडिया?
भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है.
Advertisement

टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट : Twitter)
जवाब में बांग्लादेश 119 रन ही बना सकी. टीम के लिए लता मंडल ने 24 और सलमा खातून ने 32 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार विकेट झटके. पूजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वानी को दो-दो विकेट मिले. # सेमीफाइनल का गुणा-भाग बता दें कि बांग्लादेश पर बड़ी जीत के बाद भी भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बहुत साफ़ नहीं है. पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है. टीम ने छह मुकाबले खेले हैं. तीन में जीत और तीन में हार मिली है. इस समय भारत का नेट रनरेट प्लस 0.768 है. टीम को अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. ये मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. आठ अंकों के साथ टीम इंडिया आसानी से अंतिम चार में जगह बना सकती है. हालांकि इससे पहले 24 मार्च को वेस्ट इंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला है. अगर वेस्ट इंडीज़ ये मुकाबला जीत जाती है, तो फिर टीम के आठ अंक हो जाएंगे. हालांकि उनका नेट रनरेट माइनस में है. जीत के बाद इसमें थोड़ा सुधार होगा. और इस केस में भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच 'करो या मरो' जैसा होगा. हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी..@YastikaBhatia notched up her second half-century in the #CWC22 & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh. 👏 👏 #INDvBAN
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOTtBWYPMe pic.twitter.com/rjMactEHZd — BCCI Women (@BCCIWomen) March 22, 2022
उधर अंतिम चार की रेस में इंग्लैंड भी है. डिफेंडिंग चैंपियन को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है. और ऐसे में लग तो यही रहा है कि हीदर नाइट की टीम अपने बचे हुए दोनों मुकाबले आसानी से जीत लेगी. और अगर ऐसा हुआ तो इंग्लिश टीम आठ अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बना लेगी. इंग्लैंड का नेट रनरेट भी प्लस में है. ऐसे में अभी तो अंतिम चार की लड़ाई इंग्लैंड, भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच ही दिख रही है. आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ साउथ अफ्रीका को आगे भारत और वेस्ट इंडीज़ के साथ खेलना है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें बस एक ही मैच जीतना है. ऐसे में मानकर चलिए कि 24 मार्च को वेस्ट इंडीज़ और साथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से अंतिम चार की तस्वीर लगभग साफ़ हो जाएगी.Australia make it six out of six; will the chasing pack catch up with South Africa? #CWC22 pic.twitter.com/AtyDNe0L8p
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 22, 2022