रेप के आरोप से छूटे क्रिकेटर को नहीं मिला वीज़ा, भड़के लोगों ने...
Sandeep Lamichhane को एक बार फिर से वीज़ा नहीं मिला. अमेरिकी दूतावास ने दोबारा से संदीप को वीज़ा देने से मना कर दिया. और इस बार को लेकर नेपाली क्रिकेट फ़ैन्स में बहुत ज्यादा गुस्सा है.

नेपाल क्रिकेट टीम के फ़ैन्स परेशान हैं. उन्होंने सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी कर दिया. लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है. और उनकी इच्छा है कि संदीप लामिछाने को अमेरिका का वीजा मिले. दरअसल अमेरिकी दूतावास ने दो बार संदीप को वीजा देने से मना कर दिया है. हाल ही में संदीप को बलात्कार के आरोपों से बरी किया गया है. और वह T20 वर्ल्ड कप खेलने की तैयारी में लगे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 मई गुरुवार को संदीप को वीज़ा इंटरव्यू के लिए जाना था.
खेल मंत्री भक्त श्रेष्ठ ने कहा था कि देश के विदेश मंत्री, वीज़ा के लिए अमेरिकी दूतावास के संपर्क में थे. 23 साल के संदीप बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेनिंग में लगे थे. वीज़ा मिलने पर उन्हें गुरुवार की रात ही अमेरिका के लिए निकलना था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. और अब रिपोर्ट्स का दावा है कि संदीप वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. और इस बात से नेपाली फ़ैन्स में बहुत गुस्सा है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुंचते ही क्यों नाखुश हुई टीम इंडिया, ICC से कर दी शिकायत!
दावा है कि इसके लिए उन्होंने आंदोलन भी किया था. कई फ़ैन्स ने गुस्से में X पर पोस्ट भी किया. ऐसे ही एक फ़ैन ने लिखा,
'काठमांडू स्थित अमेरिकन दूतावास ने एक बार फिर से संदीप लामिछाने का वीज़ा रिजेक्ट कर दिया. लोगों को समझना होगा कि सड़क पर किए प्रदर्शनों से वीज़ा नहीं मिलता. कल का कदम एक ग़लती थी.'
एक और अकाउंट से पोस्ट किया गया,
'देश के लिए तमाम योगदानों के बावजूद, एक युवा क्रिकेटर का वर्ल्ड कप खेलने का ड्रीम तोड़ दिया गया. संदीप लामिछाने का वीज़ा अमेरिका ने रिजेक्ट कर दिया. अब लगभग पक्का हो गया है कि वह ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे.'
एक और फ़ैन ने लिखा,
'यह बहुत ही निराशाजनक ख़बर है. क्रिकेट के मैदान पर संदीप लामिछाने के टैलेंट पर कोई शक़ नहीं है. राजनयिक बाधाओं द्वारा उनके करियर में आ रही रुकावटें देखना दर्दनाक है.’
बता दें कि संदीप पर एक नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप लगे थे. उन्हें इस मामले में काठमांडू जिला न्यायालय ने आठ साल की सजा भी सुनाई गई थी. लेकिन संदीप ने इसके खिलाफ़ पाटन हाई कोर्ट में अपील की. जहां उन्हें बरी कर दिया गया. संदीप ने इसके बाद अमेरिका के वीज़ा के लिए आवेदन किया था. लेकिन 22 मई को उनका आवेदन रिजेक्ट हो गया.
जिसके बाद संदीप ने X पर लिखा,
‘और नेपाल स्थित अमेरिकी दूतावास ने फिर वही किया, जो 2019 में किया था. उन्होंने अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ में हो रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए मुझे वीज़ा देने से मना कर दिया. दुर्भाग्यपूर्ण. मैं नेपाल क्रिकेट के सारे शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं.’
बता दें कि साल 2019 में संदीप कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए वीज़ा लेने गए थे. लेकिन अमेरिकी दूतावास ने उस बार भी उन्हें वीज़ा देने से मना कर दिया था.
वीडियो: रेपिस्ट क्रिकेटर संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा, IPL में खेल चुके हैं