The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • t20 world cup team india full schedule all venue timing grops all you need to know

T20 World Cup 2026 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान मैच की डेट जान लें

इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है. टूर्नामेंट के 55 मुकाबले 8 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे.

Advertisement
t20 world cup, ind vs pak, surya kumar yadav
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत सात फरवरी 2026 से होगी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
25 नवंबर 2025 (Published: 10:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC ने 25 नवंबर को अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा. फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें टॉप टीमों के साथ क्वालिफायर जीतकर आई टीमें भी शामिल हैं. इनमें सबसे नया नाम इटली का है जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट में उतरेगा. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के बीच टूर्नामेंट के लिए हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह मैच कोलंबो में होगा. पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर खिताबी मुकाबला भी कोलंबो में होगा. हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू

टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 8 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई का चेपॉक, नई दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, कैंडी का पल्लेकेले स्टेडियम, कोलंबो का आर प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप

ग्रुप-ए : भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएसए

ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान

ग्रुप- सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली

ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई

भारत का शेड्यूल
मैचतारीखवेन्यूसमय
भारत बनाम  अमेरिका7 फरवरी 2026मुंबईशाम 7 बजे
भारता बनाम नामिबिया 12 फरवरी 2026दिल्लीशाम 7 बजे
भारता बनाम पाकिस्तान 15 फरवरी 2026कोलंबोशाम 7 बजे
भारत बनाम नीदरलैंड्स18 फरवरी 2026अहमदाबादशाम 7 बजे
सूर्य़कुमार यादव ने क्यों लिया ऑस्ट्रेलिया का नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल अनाउंसमेंट के कार्यक्रम में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे. उनसे यहां सवाल किया गया कि वह फाइनल में किस टीम को हराकर खिताब जीतना चाहेंगे. सूर्या ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, ऑस्ट्रेलिया.

SKY के इस जवाब की वजह सभी जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर भारत को हराकर खिताब जीता था.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()