The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World cup: Suryakumar yadav reveals he was just trying to express himself when went in to bat

'हमें प्रति ओवर 8 से 10 रन'...सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद स्पेशल प्लान का किया खुलासा

सूर्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement
SURYAKUMAR YADAV, t20 world cup, INDvsNED
सूर्या ने की धुआंधार बैटिंग (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 27 अक्तूबर 2022, 05:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने T20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. गुरुवार, 27 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हराया. टीम की जीत में एक बार फिर हीरो बनकर उभरे विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav). दोनों के बीच शानदार साझेदारी की बदौलत नीदरलैंड्स के सामने टीम इंडिया ने मुश्किल लक्ष्य रखा.

मैच में विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने महज 25 गेंद पर नाबाद 51 रन पारी खेली. SKY को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की.

# SKY ने क्या कहा?

सूर्यकुमार के मुताबिक उन्हें रन गति को तेज करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने मैच के बाद कहा,

‘मैं अपने आपको एक्सप्रेस करना चाहता था, और अपने तरीके से खेलना चाहता था. मैं जब बल्लेबाज़ी करना जा रहा था, तब मुझे यह संदेश दिया गया कि हमें प्रति ओवर 8 से 10 रन बनाने हैं, जिससे हमारे बोलर्स को डिफेंड करने में आसानी हो. आज कंडीशन ठीक थी, मुझे बस उस समय रन गति बढ़ानी थी. इसलिए सेट होने में मैंने सिर्फ एक गेंद ली.’

साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ बैटिंग को लेकर कहा कि उनके साथ क्रीज पर मजा आया. उन्होंने कहा,

‘विराट कोहली के साथ बैटिंग करके काफी मजा आया. हम लोग जब क्रीज पर थे तो हमारी मेरी मानसिकता यही थी कि मैं शुरुआत में तेजी से बैटिंग करूं और बड़ी पार्टनरशिप की जाए. हमलोग ऐसा करने में सफल रहे.’

# INDvsNED मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और 11 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा. राहुल नौ रन बनाकर LBW आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 73 रन की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा 39 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौका और तीन छक्के लगाए.

जिसके बाद बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 48 गेंद पर 95 रन की नाबाद साझेदारी की. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 179 रन बनाए. विराट कोहली ने इस मैच में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 44 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर धुआंधार 51 रन की पारी खेली.

180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स को भुवनेश्वर कुमार की धारदार बोलिंग का सामना करना पड़ा. भुवनेश्वर ने अपनी शुरुआती दोनों ओवर मेडन डाले और ओपनर विक्रमजीत सिंह का विकेट भी हासिल किया. इसके बाद नीदरलैंड्स की टीम कभी भी नहीं संभल पाई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही.

बीच के ओवर्स में स्पिनर अक्षर पटेल और आर अश्विन जबकि आखिरी के ओवर्स में अर्शदीप सिंह ने कमाल की बोलिंग कर, नीदरलैंड्स को मैच से दूर कर दिया. टीम नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. भारत के लिए भुवनेश्वर, अर्शदीप, अक्षर और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि शमी को एक विकेट मिला. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा.

IREVSENG के बाद धोनी की चर्चा क्यों होने लगी?

Advertisement

Advertisement

()