The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 world cup: Sunil gavaskar reckons the void left by Bumrah's absence will be nearly impossible to fill.

'टीम में उनके जैसा कोई'... बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर गावस्कर ने बड़ी सही बात बोली है

स्ट्रेस फ्रैक्चर से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं बुमराह.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Sunil Gavaskar, T20 world cup
बुमराह की चोट से बढ़ी भारत की मुश्किलें (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
4 अक्तूबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 06:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). बूम-बूम बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने से भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है. हाल के दिनों में डेथ ओवर्स में इंडियन पेसर्स ने जिस तरह की बोलिंग की है, उसे देखते हुए बुमराह का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है.

बुमराह इससे पहले भी पीठ के दर्द से परेशान रहे हैं. साल 2019 में उन्हें इसी वजह से तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था. स्ट्रेस फ्रैक्चर से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण बुमराह को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. BCCI ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टैंडबाई फास्ट बोलर मोहम्मद शमी अगर पूरी फिट रहते हैं, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

# Bumrah नहीं किए जा सकते रिप्लेस

साथ ही दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. लेकिन क्या कोई प्लेयर बुमराह की कमी पूरी कर सकता है? इसको लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर के मुताबिक बुमराह की कमी कोई नहीं पूरी कर सकता है. गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा,

‘वर्ल्ड कप में बुमराह की अनुपस्थिति भारत को काफी नुकसान पहुंचाएगी. मैं अन्य खिलाड़ियों का सम्मान करते यह कहना चाहता हूं कि भारतीय टीम में कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है, जो बुमराह की जगह ले सकता है. उन्होंने जो दो मैच खेले, उनमें हमने देखा कि वो कितने प्रभावी रहे थे. और टीम में उसकी उपस्थिति ने बाकी गेंदबाजों को कैसे प्रेरित किया. उन्होंने टीम में वापसी करने में बहुत जल्दबाजी की, ये अब अनुमान लगाने की बात है. लेकिन सच्चाई ये है कि उनकी अनुपस्थिति T20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है.’

इसके साथ ही गावस्कर ने उम्मीद जताई कि दीपक चाहर और युवा अर्शदीप सिंह, बुमराह की कमी टीम को नहीं खलने देंगे. उन्होंने कहा,

‘जिस तरह से दीपक चाहर और युवा अर्शदीप सिंह ने तिरुअनंतपुरम की कंडीशन का फायदा उठाया, उससे उम्मीद है कि वो बुमराह की कमी नहीं खलने देंगे. वहीं रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति को अक्षर पटेल द्वारा काफी हद तक पूरा किया जा रहा है. जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर ये उम्मीद है कि वो रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी ले सकते हैं.’

एशिया कप से ही टीम के पेसर्स डेथ ओवर्स में काफी रन लुटा रहे हैं. खासकर 19वें ओवर में टीम ने कई गेंदबाज़ों को आजमाया है, और सभी ने खूब रन लुटाए हैं. अब बुमराह के टीम से बाहर होने के चलते डेथ बोलिंग को लेकर टीम की चिंता काफी बढ़ती हुई दिख रही है.

जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

Advertisement