The Lallantop
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप जीत को याद कर भावुक हुई टीम इंडिया, रोहित ने कही दिल को छू लेने वाली बात

भारत ने 29 जून 2024 को T20 World Cup का खिताब जीता था. 13 साल बाद ये पहला मौका था जब भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. वहीं 17 साल बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

Advertisement
T20 WORLD CUP, rohit sharma, cricket news
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 जून 2025 (Published: 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

29 जून की तारीख हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए बेहद खास और दिल के करीब है. ये वो तारीख है, जिस दिन 13 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ, ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का. साथ ही 19 नवंब 2023 के जख्मों पर मरहम लगा.  बारबाडोस की जमीन पर तिरंगा लहराया गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई और देश में पूरी रात इस जीत का जश्न मनाया गया. क्या खिलाड़ी, क्या कोच, क्या फैंस हर कोई खुशी से झूमता नजर आया. आज इस जीत को एक साल हो गया है.

इस जीत को याद करते हुए BCCI के अलावा टीम के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. BCCI ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप की जीत के पल थे. टीम ने वापस आकर मारीन ड्राइव पर बस परेड के साथ जीत का जश्न मनाया था. यहां लाखों की संख्या में फैंस में पहुंचे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आप जानते हैं कि Euphoria कैसा लगता है. चैंपियंस के साथ चैंपियंस वाली भावनाएं फिर से याद जी लीजिए. प्राईड, ग्लोरी और साथ का एक साथ सेलिब्रेट किया है.

BCCI के अलावा रोहित शर्मा ने भी एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बस परेड के पल दिखाए गए हैं. रोहित वर्ल्ड कप जीतने के बाद बहुत भावुक हो गए थे. वो जमीन पर हाथ मारते हुए रोने लगे थे. वीडियो में रोहित कहते हैं,

मेरे लिए ये बेहद खास पल है. ज्यादा खास इसलिए भी क्योंकि मैं टीम की कप्तानी कर रहा था. मेरे लिए गर्व महसूस करने का मौका है. ये सब कुछ लिखा हुआ था. ये ट्रॉफी हमारे लिए बहुत अहम है, लेकिन ये भारत के सभी क्रिकेट फैंस के लिए है.

टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा,

क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लेसिंग हैं. मैं 2011 में मरीन ड्राइव पर ही टीम की जीत का जश्न मना रहा था. मैंने हमेशा सोचा था कि ऐसा समय होगा जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल का आखिरी ओवर डालूंगा या आखिरी रन लूंगा और भारत मैच जीतेगा. उस फाइनल से पहले मेरे लिए 7-8 महीने अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन मुझे गर्व है कि मैं वहां फाइनल में खड़ा था और बहुत भावनाएं नहीं दिखाई. मुझे बस वर्ल्ड कप जीतकर ये लगा की कि मैंने भारत के लिए ये कर दिखाया.

सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में एक अहम कैच लिया था जो कि टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था. सूर्यकुमार ने वो कैच और ट्रॉफी के साथ की तस्वीरें शेयर की. सूर्यकुमार ने लिखा,

29 जून, 2024 की यादें , जो टीम अच्छा खेली और आप जैसे अरबों लोग हमारे पीछे मजबूती से खड़े हैं. यह आप सभी के लिए था.

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी उस फाइनल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पूरी टीम के साथ जश्न मना रहे थे. शिवम ने कैप्शन में लिखा,

साल 2011 में इस पल को देखने से लेकर 2024 में इस पल को जीने तक का सफर खास रहा. मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. मैंने बस हिम्मत के लिए प्रार्थना की और इसके बाद जो हुआ वो सब जानते हैं. भारतीय जर्सी पहनकर ट्रॉफी घर लाना मेरे लिए गर्व की बात है. 

फाइनल मैच की कहानी

उस फाइनल मैच की यादें ताजा करवाते हैं. केंगिस्टन ओवल में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सात विकेट खोकर भारत ने 176 रन बनाए. विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए 76 रन की पारी खेली थी. वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो खराब रही लेकिन फिर उन्होंने मैच में वापसी की. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को छह गेंद पर 16 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर विस्फोटक डेविड मिलर थे. मिलर हार्दिक पंड्या की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. उनके इसी कैच ने भारत की वापसी मैच में करा दी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई थी.

वीडियो: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को सब बता गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement