कोहली ने पकड़ाई ट्रॉफी, द्रविड़ का ऐसा भयंकर सेलिब्रेशन किसी ने देखा नहीं होगा!
T20 World Cup: विराट कोहली चमचमाती हुई ट्रॉफी राहुल द्राविड़ को पकड़ाते हैं, और फिर इसके बाद शुरु होता है इंडियन टीम के हेड कोच का सेलिब्रेशन. ट्रॉफी मिलने के बाद राहुल द्रविड़ उसे दोनों हाथों से ऊपर उठाते हैं और फिर अपना चेहरा ऊपर करते हैं. फिर दोनों आंखें बंद करते हैं और फिर पूरे जोश के साथ ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं, जैसे उन्होंने सबकुछ हासिल कर लिया हो.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'रोहित थोड़े शर्मीले रहे हैं खुद की ज्यादा तारीफ़ नहीं कर पाते' : राहुल द्रविड़