T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की.12 जून को हुए मुकाबले में इंडियन टीम ने USA को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ हीटीम इंडिया ने सुपर-8 का टिकट भी हासिल कर लिया है. इतना ही नहीं, टीम इंडिया नेUSA (India Beat USA) को हराकर पाकिस्तानी टीम को भी सुपर-8 की रेस में बनाए रखाहै.