The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 Fans angry with Rohit Sharma for dropping Kuldeep Yadav vs Ireland

रोहित को लगा 'डर', फ़ैन्स बोले- सम्मान नहीं कर पाएंगे सर!

Kuldeep Yadav T20 World Cup के पहले ही मैच में नहीं खेले. रोहित शर्मा ने स्पिनर्स चुनते वक्त, बैटिंग में गहराई पर फ़ोकस किया. और इसी के चलते कुलदीप बाहर बैठे. फ़ैन्स को ये बात पसंद नहीं आई.

Advertisement
Rohit, Pant, Chahal, Kuldeep
रोहित ने दोनों रिस्ट स्पिनर्स को बाहर कर दिया (AP)
pic
सूरज पांडेय
5 जून 2024 (Updated: 5 जून 2024, 03:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के लिए वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने 5 जून को पहले मैच में आयरलैंड का सामना किया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी. इसके साथ ही उन्होंने टीम भी बताई. और टीम सामने आते ही लोग गुस्सा हो गए.

टीम सेलेक्शन को लेकर फ़ैन्स ने X पर जमकर गुस्सा निकाला. दरअसल इस टीम में भारत ने ना तो युज़वेंद्र चहल को चुना और ना ही कुलदीप यादव को. फ़ैन्स को उम्मीद थी कि कुलदीप इस टूर्नामेंट के हर मैच में खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड में घुसे... पत्रकार के सवाल पर भड़के रोहित ने फ़ैन्स को सुना दिया

लेकिन पहले ही मैच में उन्हें मौका नहीं मिला. रोहित और राहुल द्रविड़ ने तीनों पेसर्स के साथ दो लेफ़्ट आर्म स्पिनर्स को मौका दिया. स्पिनर्स को चुनने के पीछे टीम मैनेजमेंट की एक सोच ये भी रही होगी, कि ये दोनों ही बैटिंग भी कर लेते हैं. और इसी बात से लोग नाखुश रहे.

रोहित ने टॉस पर कहा था,

'हम बोलिंग करेंगे. तैयारियां ठीक रही हैं. ऐसी नई कंडीशन में खुद को मैनेज कर रहे हैं. ये चैलेंजिंग रहा है लेकिन हम सारे प्रफ़ेशनल्स हैं. हमने ऐसी ही एक पिच पर खेला हुआ है. और हमें पता है कि इससे क्या उम्मीद की जाए. मुझे पता है कि ये हमारी आदत से थोड़ी अलग पिच होगी. लेकिन खेल इसी सब के बारे में है. हालात के बारे में बहुत श्योर नहीं हूं, इसलिए टार्गेट सामने होना बेहतर होगा. कुलदीप, संजू, जायसवाल और एक और बंदा नहीं खेलेगा.'

इस टीम सेलेक्शन को बैटिंग यूनिट पर कम भरोसे का परिणाम बताते हुए एक फ़ैन ने लिखा,

'जाहिर तौर पर बैटिंग यूनिट पर भरोसा नहीं है. कुलदीप पर अक्षर/जडेजा... सच में बहुत गुस्सा हूं.'

एक और फ़ैन लिखता है,

'आयरलैंड के खिलाफ़ बैटिंग मजबूत करने के लिए वर्ल्ड नंबर वन स्पिनर कुलदीप यादव को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया. यह टीम इंडिया की सोच के बारे में बताता है.'

एक फ़ैन ने लिख दिया कि रोहित सीखते ही नहीं है. उन्होंने लिखा,

'रोहित शर्मा कभी सीखते नहीं हैं. दो रिस्ट स्पिनर्स हैं और दोनों ही बाहर. आपको कितनी बैटिंग चाहिए भाई?  अगर हम विकेट ना लेने के चलते वर्ल्ड कप हारते हैं, रोहित का सम्मान नहीं कर पाऊंगा. जड्डू की जगह कुलदीप होने चाहिए.'

एक और फ़ैन लिखता है,

'भारत ने कुलदीप को ड्रॉप कर दिया. क्या पागलपन है. इस फ़ॉर्मेट में वह बहुत ज्यादा अंतर से देश के बेस्ट स्पिनर हैं.'

हालांकि, रोहित का फैसला अंत में ठीक साबित हुआ. आयरलैंड के बैटर्स के लिए भारत की बोलिंग बहुत खतरनाक साबित हुई. टीम कुल 96 रन ही बना पाई. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा, तीन विकेट निकाले. जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले.

वीडियो: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा की बात ना सुन कमाल कर दिया!

Advertisement