The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2022 IND vs ENG: Guinness World Records Trolls Team India Over Semi-Final Defeat To England

क्या गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई भारत की ये हार!

टीम इंडिया की हार पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड.

Advertisement
Virat Kohli, Team India. Photo: AP/Twitter
विराट कोहली, टीम इंडिया. फोटो: AP/Twitter
pic
विपिन
11 नवंबर 2022 (Updated: 11 नवंबर 2022, 05:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 विश्वकप 2022 में भारत की हार के बाद से सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भले ही भारत ने दुनियाभर में जाकर जीत हासिल की है. लेकिन इस वक्त बाज़ी दूसरों के हाथ में है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स लगातार टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं इंग्लिश मीडिया और इंग्लिश फैन्स भी भारतीय टीम के विश्वकप से बाहर होने का मज़ाक बना रहे हैं. ऐसा ही एक ट्वीट गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी आया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को महज़ 16 ओवर में हासिल कर लिया. जिसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रख्यात गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

'इतिहास का सबसे आसान रन चेज़?'

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ट्वीट कर मज़ाकिया अंदाज़ में ये सवाल किया, कि क्या ये क्रिकेट इतिहास का सबसे आसान रन चेज़ रहा. जिसके बाद कुछ भारतीय फैन्स ने सोशल मीडिया पर इस पेज को जवाब भी दिया है.

भले ही ये क्रिकेट इतिहास का सबसे आसान रन चेज़ ना भी हो. तो भी भारतीय टीम के लिए ये दिन बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा. एडिलेड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड T20 विश्वकप के सेमीफाइनल में खेलने उतरे थे. जहां पर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 168 रन लगाए.

भारत ने मैच की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं की. केएल राहुल जल्दी आउट हो गए. पावरप्ले में हम तेज़ रफ्तार से नहीं खेल पाए. इसके बाद रोहित धीमी पारी खेल आउट हो गए, सूर्या भी बड़ा योगदान नहीं दे सके. आखिर में हार्दिक ने एक तूफानी पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर दिया.

इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय गेंदबाज़ भी नहीं चले. और वो एक भी अंग्रेज़ बल्लेबाज़ को आउट नहीं कर सके. इंग्लैंड ने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतकों की मदद से इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. अब इंग्लैंड का सामना फाइनल में 13 नवंबर को पाकिस्तान से होना है. तब हम भी देखेंगे, वहां पर कौन आसान रन चेज़ कर पाता है.

रोहित पहले ये गुस्सा दिखाते तो ऐसे ना हारते!

Advertisement