T20 सीरीज़ में जीतने का तगड़ा फायदा तो इन प्लेयर्स को मिला है
गेंदबाजों में बुमराह, शमी नहीं, ये प्लेयर है भारत का नंबर वन.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताज़ा टी20 की रैंकिंग जारी की है. टी20 सीरीज़ भारतीय टीम के नाम रही. (फोटो: AP)
विराट और राहुल को फायदा मिला, लेकिन सीरीज़ से बाहर हुए रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. रोहित आईसीसी टी20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर आ गए हैं. इंडियन ओपनर शिखर धवन इस लिस्ट में 19वें स्थान पर मौजूद हैं. बल्लेबाज़ों की रैंकिग में पहला स्थान डेविड मलान का है, जबकि नंबर दो पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म काबिज़ हैं. गेंदबाज़ों का नंबर: अब बात कर लेते हैं गेंदबाज़ों की. इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में बढ़िया गेंदबाज़ी की वजह से 21 साल के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भारत के टॉप रैंकिंग गेंदबाज़ हैं. वाशिंगटन सुंदर 11वीं रैंक पर हैं. सुंदर ने तीन मैचों में 7.08 की इकॉनोमी रेट से विकेट तो सिर्फ दो चटकाए. लेकिन पावरप्ले में कमाल की गेंदबाज़ी का फायदा उन्हें मिल गया. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर एडम ज़म्पा को भी शानदार गेंदबाज़ी का फायदा मिला है. ज़म्पा दो स्पॉट ऊपर जाकर टॉप 5 गेंदबाज़ों में पहुंच गए हैं. गेंदबाज़ों की रैंकिंग में राशिद खान 736 प़ॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. वनडे और टी20 सीरीज़ के बाद अब सबकी नज़र बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ पर है. जो कि 17 दिसंबर से एडिलेड से शुरू होगी.Gains for 🇮🇳 in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings, with Virat Kohli and KL Rahul both moving up a spot within the top 🔟
Rankings ▶️ https://t.co/H7CnAiw0YT pic.twitter.com/ktHXBMeIsC — ICC (@ICC) December 9, 2020