The Lallantop
Advertisement

चलते इवेंट में बेहोश होकर पूल में डूबी तैराक, कोच ने जान पर खेलकर सुरक्षित बचाया!

स्विमर को बचाने कूदे ही नहीं लाइफगार्ड्स.

Advertisement
Andrea Fuentes saving Anita Alvarez
अनिटा को बचाती हुए फुएंतेस (AFP)
pic
पुनीत त्रिपाठी
23 जून 2022 (Updated: 23 जून 2022, 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

USA की कलात्मक तैराक अनिटा अल्वारेज के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. हंगरी की कैपिटल बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एक्वाटिक्स चैंपियनशिप्स के दौरान वह डूबते-डूबते बचीं. अनिटा अपनी तीसरी वर्ल्ड चैपिंयनशिप्स में हिस्सा ले रही थी. इसी दौरान वो थक गई और चलते कंपटिशन के दौरान पूल में ही बेहोश हो गईं. पहले तो किसी को समझ नही आया कि हुआ क्या. फिर USA स्विमिंग टीम की कोच आंद्रिआ फुएंतेस ने तुरंत पूल में छलांग लगाई. तैरकर पूल की सतह तक गई और अनिटा को बचाकर बाहर ले आई.

स्पेन के अख़बार मार्का से बात करते हुए फुएंतेस ने इस बारे में कहा,

‘मैं डर गई थी. मुझे कूदना पड़ा क्योंकि लाइफगार्ड नहीं कूद रहे थे. मैं डर गई थी क्योंकि मैने देखा वो सांस नही ले रही थी. पर अब वो ठीक है.’

बता दें कि फुएंतेस ने स्वीमिंग ड्रेस भी नहीं पहनी थी. वह शॉर्ट्स और टी-शर्ट में ही कूद गईं. फुएंतेस अपने दौर में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. स्पेन से आने वाली फुएंतेस के नाम चार ओलंपिक, 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 11 यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल हैं. अल्वारेज को पूल से निकालने के बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सेंटर ले जाया गया. इस दौरान उनके टीममेट्स और फ़ैन्स स्तब्ध हो गए थे. कुछ लोगों की आंखों में आंसू भी थे.

स्पैनिश अख़बार AS से बात करते हुए फुएंतेस ने कहा,

‘ये पूरा वाकया बहुत चौंकाने वाला था. मुझे लगता है वो पूरे दो मिनट बिना सांस लिए थी. उनके लंग्स में पानी भर गया था. हम उन्हें एक अच्छे हॉस्पिटल ले गए. वहां उन्होंने उल्टी की, फिर थोड़ी खांसी आई और उसके बाद वो ठीक हो गई. पर हम सब बहुत डर गए थे.’

फुएंतेस ने लाइफगार्ड्स के धीमे रिएक्शन पर भी सवाल उठाया है.. उन्होंने कहा,

‘मैंने जब उन्हें डूबते देखा, तब मेरी नजर सबसे पहले बचाने वालों पर गई. मैंने देखा वो खुद चौंक गए थे. वो रिएक्ट ही नहीं कर रहे थे. फिर मैंने सोचा, क्या मुझे कूदना चाहिए? मैं खड़े-खड़े तमाशा नहीं देख सकती थी. इसलिए मैं कूद गई. वो काफी भारी हैं, तो उन्हें उठाना आसान नहीं था.’

फुएंतेस और उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,

‘अनिटा ठीक हैं. डॉक्टर्स ने सारे चेकअप्स कर लिए हैं. हम कभी-कभी भूल जाते हैं कि ऐसी चीजें दूसरे स्पोर्ट्स में भी होती है. मैराथन, साइकलिंग या क्रॉस कंट्री रन्स. हमने देखा है कि जब कोई एथलीट अपनी रेस पूरी नहीं कर पाता है, तो बाकी एथलीट्स उनकी मदद करते हैं. हमारा खेल भी अलग नहीं है और पूल में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. अनिटा अब अच्छा फील कर रही हैं और डॉक्टर्स भी कह रहे हैं कि अब वो ठीक हैं. कल वो रेस्ट करेंगे और फिर हम देखेंगे कि वो टीम फाइनल्स में तैरेंगी या नहीं.’

बताते चलें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है कि अल्वारेज किसी प्रतियोगिता के दौरान तैरते हुए बेहोश हो गईं हों. 2021 में बार्सिलोना में हो रहे एक ओलंपिक क्वॉलिफायर के दौरान भी उनके साथ ऐसा हो चुका है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement