57, 43, 49, 61...जब किसी टीम के टॉप-4 20 ओवर के मैच में ऐसी हाहाकार वाली बैटिंगकरें तो फिर 237 रन जैसा पहाड़ ही खड़ा होता है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीचगुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे T20I में भारतीय टीम ने ये कारनामा कियाहै.टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने बोर्ड पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा करदिया कि विरोधी टीम आधे मैच में ही मुश्किलात में फंस गई. केएल राहुल ने 28 गेंदोंमें 57, रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43, विराट कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 49,दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों में नाबाद 17 और सूर्यकुमार यादव ने महज़ 22 गेंदोंमें 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में तूफान ला दिया.तूफान भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स वाला तूफान. देखें वीडियो