The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • suryakumar Yadav led team india to face new Zealand in Nagpur 1st t20i know stats

नागपुर में भारत का दबदबा, पहले T20I में आसान नहीं होगी न्यूजीलैंड की राह

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कीवियों के हौसले बुलंद हैं. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत का टी20 रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी.

Advertisement
india vs new Zealand, ind vs nz, india vs new Zealand t20i series,
नागपुर में टीम इंडिया का T20I रिकॉर्ड बेहतरीन है. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
20 जनवरी 2026 (Published: 01:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद, न्यूजीलैंड की टीम T20I सीरीज में दम दिखाने को तैयार है. दोनों टीमों के पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. टी20 इंटरनेशनल मैचों में यहां भारत का दबदबा रहा है. टीम इंडिया कीवियों को पटखनी देने के लिए पूरी दमखम के साथ उतरेगी. नागपुर में भले आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में हों, लेकिन भारतीय टीम शॉर्टेस्ट फॉर्म में अलग अंदाज में खेलती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारत एक भी सीरीज नहीं हारा है. इस आर्टिकल में भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैचों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बारे में बताएंगे. इसके अलावा यह भी बताएंगे कि भारत में न्यूजीलैंड का T20I रिकॉर्ड क्या है?

नागपुर में भारत का दबदबा

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया नागपुर में T20I में  जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. इस दौरान उसने इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया. भारत ने इस ग्राउंड पर 5 मैच खेले हैं, जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया आखिरी बार 2016 में हारी थी. तब न्यूजीलैंड ने उसे हराया था. दोनों टीमों के बीच यहां सिर्फ एक मैच खेला गया है. यह दूसरा मौका होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड दूसरी बार नागपुर में टी20 मैच खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: 'शरीर साथ नहीं दे रहा', साइना नेहवाल ने कंफर्म किया बैडमिंटन से रिटायरमेंट, बताया क्यों नहीं की थी घोषणा

कैसा है भारत में NZ का T20I रिकॉर्ड?

न्यूजीलैंड का भारत में टी20 रिकॉर्ड बहुत गर्व करने लायक नहीं है. यहां पर उसे टी20 मैचों में ज्यादातर मुंह की खानी पड़ी है. कीवियों ने भारतीय सरजमीं  पर 11 मैच खेले हैं, जिनमें 4 जीते और 7 हारे हैं. न्यूजीलैंड की टीम भारत में आखिरी बार जनवरी 2023 में जीती थी. तब उसने रांची में खेले गए मैच में टीम इंडिया को हराया था.

हेड-टू हेड-रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के T20I हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. टीम इंडिया और कीवियों बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 12 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले टाई रहे.  इन स्टै्स से पता चलता है कि नागपुर में होने वाले पहले टी20 मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा.

13 साल पहले भारत में जीती सीरीज

न्यूजीलैंड को भारत में टी20 सीरीज जीते अरसा बीत गया है. कीवियों ने 13 साल पहले 2012 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार सीरीज जीती थी. तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2 मैचों की सीरीज में 0-1 से हराया था. उसके बाद न्यूजीलैंड को 2017/2018, 2021/2022 और 2022/2023 में भारतीय दौरे पर हार झेलनी पड़ी.
न्यूजीलैंड की टीम पांचवीं बार भारत में टी20 सीरीज खेलेगी.

वीडियो: अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया

Advertisement

Advertisement

()