The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Surya speaks about his games and dreams while Sehwag and Manjrekar praised Surya Kumar Yadav after INDvsAUS ODI

सूर्या ने तारीफ़ के बीच खोला अपने गेम का एक बड़ा राज़!

सूर्या की ऐसी तारीफ़ें, फ़ैन्स का दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
Suryakumar Is Back
सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मारी फ़िफ़्टी (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
23 सितंबर 2023 (Published: 07:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्य कुमार यादव. आखिरकार वनडे में इनका बल्ला चला. सूर्या ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अर्धशतक बनाकर भारत की जीत में बड़ा रोल प्ले किया. और इस बात के लिए उनकी खूब तारीफ़ हो रही है. पूर्व भारतीय ओपनर विरेंदर सहवाग ने भी सूर्या को सराहा है.

शुक्रवार, 22 सितंबर को हुए मोहाली वनडे में सूर्या ने अपने करियर की तीसरी वनडे हाफ-सेंचुरी मारी. इसके साथ ही उन्होंने वनडे हाफ-सेंचुरी के लिए 19 महीनों का इंतजार भी खत्म कर दिया. सूर्या का विकेट शॉन एबॉट ने लिया. लेकिन तब तक वह भारत को जीत के बहुत क़रीब पहुंचा चुके थे. सूर्या की पारी से खुश सहवाग ने X पर पोस्ट किया,

'सूर्या के लिए खुश हूं. वह निश्चित तौर पर एक एक्स-फ़ैक्टर हैं. जिस गियर में वह खेलते हैं, उस गियर में खेलने की क्षमता बहुत सारे प्लेयर्स के अंदर नहीं है. उनके पास निश्चित तौर पर वह गेम है, जिससे विपक्षियों के दिमाग में डर पैदा हो जाए. अच्छा है कि हम उनके साथ बने रहे और वह एक हथियार साबित होंगे. बधाई हो भारत.'

सहवाग के अलावा पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी सूर्या की तारीफ़ की. उन्होंने ट्वीट किया,

'भारत के लिए SKY नाम का एक और महत्वपूर्ण बॉक्स टिक हो गया. सूर्या ने पूरी पारी में एक भी स्वीप शॉट नहीं खेला. ये 50 ओवर्स क्रिकेट में भी नाम बनाने की उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पिछड़ा, टीम इंडिया ने वो कर दिया जो 'कोई' नहीं कर पाया था

मैच के बाद सूर्या से उनकी बैटिंग के बारे में सवाल भी किया था. ब्रॉडकास्टर्स ने पूछा था कि आखिरी बार कब उन्होंने बिना स्वीप शॉट खेले इतनी गेंदों का सामना किया था. जवाब में सूर्या बोले थे,

‘जब मैंने ये फ़ॉर्मेट खेलना शुरू किया था, तब से ही ऐसी पारी के सपने देख रहा था. देर तक बैटिंग करना और गेम फ़िनिश करना. दुर्भाग्य से आग ऐसा नहीं कर पाया लेकिन रिज़ल्ट से बहुत खुश हूं. मैं हैरान था कि इस फ़ॉर्मेट में मेरे साथ क्या हो रहा है, टीम्स और बोलर्स सेम ही थे.

मैं ठहरा और फिर समझ आया कि मैं जल्दबाजी कर रहा हूं इसलिए मैंने धीमे खेलने और गेम को अंत तक ले जाने का फैसला किया. मैं सोचता हूं कि ये पहली बार है जब मैंने स्वीप नहीं खेला.'

सूर्या ने सीधे बल्ले से खेले शॉट्स पर भी बात की थी. वो बोले,

‘यह चंदू पंडित स्कूल ऑफ़ आर्ट्स से आया है. ओपनर्स को बैटिंग करते देखकर खूब मजा आया था. ऐसे ही बैटिंग करने की कोशिश करना चाहूंगा. अंत तक खेल कर भारत के लिए मैच जीतने की इच्छा है.’

सूर्या ने इस मैच में केएल राहुल के साथ 80 रन की पार्टनरशिप की. राहुल 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने आठ गेंदें बाक़ी रहते ही जीत के लिए जरूरी 277 रन बना लिए. इससे पहले, केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. शमी ने पांच विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 276 पर रोक लिया. जवाब में रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पचासे मारते हुए शुरू में ही माहौल सेट कर दिया.

वीडियो: रोहित शर्मा ने सूर्या का सपोर्ट करते हुए अब क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()