The Lallantop
Advertisement

'मिस्टर IPL' सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं रिटायरमेंट

Advertisement
Suresh Raina, Indian cricket team, Retirement
रैना ने लिया रिटायरमेंट (file)
6 सितंबर 2022 (Updated: 6 सितंबर 2022, 15:03 IST)
Updated: 6 सितंबर 2022 15:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुरेश रैना (Suresh Raina). टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के धुआंधार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद ही एक अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रैना उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे.  साथ ही वो IPL में खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन पिछले साल हुई नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे. 

#Suresh Raina ने Tweet कर दी जानकारी

सुरेश रैना ने ट्वीट कर बताया कि वो अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 

‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. साथ ही मैं BCCI. यूपी क्रिकेट संघ, CSK और राजीव शुक्ला सर का धन्यवाद करता हूं. मुझपर भरोसा दिखाने और सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया.’

# दूसरी लीग में खेलेंगे Raina

रैना अब 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ़्टी वर्ल्‍ड सीरीज़ में खेलते हुए नजर आएंगे. रैना ने हिंदी अख़बार 'दैनिक जागरण' से बात करते हुए कहा,

‘अब मैं बाक़ी लीगों में खेलने के लिए स्‍वतंत्र हूं. मैं सबसे पहले 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ़्टी वर्ल्‍ड सीरीज़ में खेलूंगा. साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, यूएई की लीग ने भी मुझसे संपर्क किया है. जब चीज़ें साफ़ हो जाएंगी तो बताऊंगा.’

# बेहतरीन रहा Raina का इंटरनेशनल करियर

सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 की औसत से कुल 768 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं 226 वनडे मैच में उनके नाम 35.31 की औसत से कुल 5615 रन है. जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है. वहीं T20 क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ में से एक रहे रैना के नाम 78 मैच में 29.16 की औसत से कुल 1604 रन है. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.  रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.

#Raina का IPL करियर रहा है शानदार

मिस्टर IPL के नाम से मशहूर रैना का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कमाल का रहा है. 205 मैच में 32.51 की औसत से उनके नाम कुल 5528 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है. इसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. जबकि इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 25 विकेट भी हैं.

विराट के चक्कर में ये खिलाड़ी गंदा ट्रोल हो गया

thumbnail

Advertisement

Advertisement