टीम इंडिया के ऑल-राउंडर आर.अश्विन (All Rounder R Ashwin) इस समय इंग्लैंड केखिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. रांची में खेला जा रहा सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैचउनके करियर का 99वां टेस्ट मैच है. यानी धर्मशाला में खेले जाने वाला सीरीज़ काआखिरी मैच अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. इस उपलब्धि को देखते हुएसुनील गावस्कर ने इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा से अश्विन के लिए एक गुज़ारिश की है.क्या है ये गुज़ारिश, जानने के लिए देखिए वीडियो.