The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sunil Gavaskar questions Indian team management tactics of preserving Karthik for a late flourish

कार्तिक अगर अक्षर से बेहतर...टीम मैनेजमेंट के फैसले से हैरान गावस्कर ने दी ये नसीहत!

टीम मैनेजमेंट पर लगातार उठ रहे सवाल.

Advertisement
Sunil Gavaskar, Indian cricket team , Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक और सुनील गावस्कर (File)
pic
रविराज भारद्वाज
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 05:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम पर इन दिनों लगातार सवाल उठ रहे हैं. एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज़ के पहले मैच में भी टीम को हार मिली. इंडिया ने इस मैच में भी काफी एक्सपेरिमेंट किए, जो टीम की हार का कारण बने. जिसके बाद टीम का कप्तान और मैनेजमेंट सवालों के घेरे में आ गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं.

टीम इंडिया ने इस मैच में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया था. जिसकी वजह इस साल T20I क्रिकेट में उनके द्वारा किया गया शानदार प्रदर्शन था. लेकिन इस मैच में कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बैटिंग करने के लिए भेजा गया. और इस फैसले पर गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है. गावस्कर के मुताबिक कार्तिक को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जाना चाहिए.

# Sunil Gavaskar ने दी सलाह

सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट अगर दिनेश कार्तिक को अक्षर पटेल से बेहतर बल्लेबाज़ मानता है, तो उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जाना चाहिए. स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘अगर आपको लगता है कि वो अक्षर पटेल से बेहतर बल्लेबाज हैं तो उन्हें बल्लेबाजी करने भेजा जाना चाहिए. चाहे वह 12वां या 13वां ओवर ही क्यों न हो. उनको हमेशा सिर्फ तीन-चार ओवर्स में बैटिंग दी जाए, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. हमें एक फिक्स थ्योरी के हिसाब से नहीं चलना चाहिए.’

गावस्कर ने आगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि भारत को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे किसी थ्योरी के जाल में न फंसें. उन्होंने कहा,

‘आप देख सकते हैं कि एक फिक्स पैटर्न के साथ ना जाने से इंग्लैंड के क्रिकेट में किस तरह का बदलाव आया है. वे अब खुलकर क्रिकेट खेल रहे हैं. वो मैच से पहले ये नहीं सोचते कि ऐसा होने पर ही ऐसा हो सकता है. जिस वजह से टीम के क्रिकेट खेलने और मैच रिजल्ट में भी काफी कुछ बदला है. टीम इंडिया को भी यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे किसी थ्योरी के जाल में न फंसें. उन्हें मौजूदा हालात के अनुसार निर्णय लेने होंगे.’

भारत की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मैच में 208 रन बनाकर भी टीम मैच हार गई. वहीं एशिया कप के दौरान भी टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टोटल को डिफेंड नहीं कर पाई थी.

भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के प्रदर्शन के अलावा भी टीम इंडिया में समस्या है!

Advertisement