पाकिस्तान को हराने के लिए भारत को बुमराह की जरूरत नहीं होगी?
21 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में इंडियन टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इन दोनों मुकाबलों को लेकर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने की सलाह दी है.
.webp?width=210)
एशिया कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर आसानी से सुपर-4 में पहुंच चुकी है. ग्रुप A का आखिरी लीग मुकाबला इंडियन टीम 19 सितंबर को ओमान से खेलने वाली है. वहीं 21 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में इंडियन टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इन दोनों मुकाबलों को लेकर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने की सलाह दी है.
गावस्कर के मुताबिक पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की जरूरत नहीं होगी. सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर बोले,
मुझे लगता है कि पाकिस्तान वाले मैच में भी जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाना चाहिए. ताकि वो 28 तारीख को होने वाले बड़े मैच के लिए पूरी तरह तैयार रहें. यही चीज इंडिया को देखनी चाहिए. टीम को एक बेंच प्लेयर शामिल करना ही होगा, लेकिन बुमराह को रेस्ट दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया, मौज बांग्लादेश वालों की हो गई
गावस्कर ने सूर्यकुमार से कहा कि ओमान के खिलाफ मैच में उन्हें बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा नीचे आना चाहिए. गावस्कर बोले,
मुझे लगता है कि ओमान के खिलाफ भारत को वही ओपनिंग जोड़ी रखनी चाहिए. शायद नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद को नीचे भेज दें, ताकि तिलक वर्मा को क्रीज़ पर कुछ वक्त बिताने का मौका मिले और संजू सैमसन को भी बैटिंग करने का मौका मिले. इससे बल्लेबाज़ों को सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाले सुपर-4 मैचों में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ भी प्रैक्टिस मिलेगी.
दरअसल, बुमराह जब से इंजरी से वापस लौटे हैं तब से उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का खासा ख्याल रखा जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में भी बुमराह को प्रॉपर रेस्ट दिया गया था. अब टीम इंडिया को अगले हफ्ते में तीन बड़े मुकाबले खेलने हैं. सुपर-4 में भारत का सामना पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश से होना है. बुमराह ने अब तक दोनों मुकाबले खेले हैं. ऐसे में संभव है कि बुमराह को कुछ मैचों में रेस्ट दिया जाए.
वीडियो: एशिया कप से पहले बुमराह को लेकर जो खबर आई है, फैन्स को राहत देने वाली है