रोहित शर्मा के इस फैसले से नाखुश हैं सुनील गावस्कर, कहा, 'अब तो आदत है...'
Ind vs Afg मैच से पहले गावस्कर ने कहा, 'अश्विन को ड्रॉप नहीं होना चाहिए था. ड्रॉप हुए भी, तो उनकी जगह...'

वनडे विश्व कप के 9वें मैच में भारत का सामना अफ़ग़ानिस्तान से हो रहा है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के बाद इस बात की जानकारी दी. टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) को ड्रॉप कर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चुना. अश्विन को बाहर किए जाने पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए. सुनील का मानना है कि अश्विन को ड्रॉप करना ही था, तो शार्दुल नहीं, किसी और प्लेयर को टीम में होना चाहिए था.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,
मुझे नहीं पता कि उन्होंने (अश्विन) ने क्या ग़लती की. एक बार फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि, ये एक मुश्किल फैसला रहा होगा. एक ग्रुप के तौर पर आप ज्यादा-से-ज्यादा प्लेयर्स को मौका देना चाहते हैं. मैंने सोचा था, इस मैच में मोहम्मद शमी को मौका दिया जाएगा. उन्होंने 2019 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ जो किया, इंडिया को मैच जिताया, उसके बाद उन्हें मौका दिया जाना चाहिए था. ये एक साइकोलॉजिक चीज़ है. हम एक ऐसे प्लेयर की बात कर रहे हैं जिसने हैट्रिक ली थी... मैं जानता हूं, 2019 की तुलना में अफ़ग़ानिस्तान की टीम में भी बदलाव हुए हैं, फिर भी (शमी को मौका मिलना चाहिए था). पर फैसला लिया जा चुका है. अश्विन को ड्रॉप होने की आदत है. इससे वो और डेटर्मीनेड हो जाएंगे.
अफ़ग़ानिस्तान की पारी के दौरान कॉमेंट्री करते हुए गावस्कर ने इस बात को दोहराया. कहा,
मेरे हिसाब से मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए था. 2019 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान को लास्ट ओवर में 16 रन चाहिए थे. वहां शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को मैच जिताया था. अश्विन की जगह शार्दुल को नहीं, उन्हें मौका मिलना चाहिए था.
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा,
हम चेज़ करना चाहते थे. हमने कल शाम ओस का लेवल देखा. मुझे नहीं लगता कि विकेट ज्यादा बदलेगा. अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है और वापस आकर बेहतर बल्लेबाज़ी करने की जरूरत है. अश्विन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है.
साउथैंपटन में 22 जून, 2019 को खेले गए मुक़ाबले को भारत ने 11 रन से जीता था. शमी की हैट्रिक से पहले बुमराह, चहल और हार्दिक पंड्या 2-2 विकेट ले चुके थे.
Ind vs Afgदिल्ली में चल रहे मैच में अफ़ग़ानिस्तान बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़ाद्रान और रहमत शाह, तीनों को स्टार्ट्स मिले, पर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सकता. इसके बाद क्रीज़ का ज़िम्मा हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने संभाला. दोनों ने 121 रन की पार्टनरशिप बनाई और अफ़ग़ानिस्तान की मैच में वापसी हुई. हार्दिक पंड्या ने ओमरजई को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. 40 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने 211 रन बनाए हैं.
वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों सिराज से नहीं करवाए 10 ओवर

.webp?width=60)

