The Lallantop
Advertisement

गावस्कर के बाद टीम गंभीर पर भड़का पाकिस्तान- कौन क्या है कुछ पता ही नहीं!

गौतम गंभीर द्वारा चुने गए कोचिंग स्टाफ में बैटिंग कोच कौन है? इस सवाल पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लेजेंड सुनील गावस्कर के बाद अब पाकिस्तान वालों ने भी इस पर सुनाया है.

Advertisement
Gautam Gambhir and Team India coaching staff
सुनील गावस्कर ने उठाए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर सवाल (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 नवंबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 06:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच कौन है? क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है? पता है तो बताइए. क्योंकि बाक़ी दुनिया तो इस सवाल में उलझी हुई है. सोशल मीडिया पर फ़ैन्स के बाद बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर ने भी इसका जवाब खोजने की कोशिश की. नाकाम रहे. और अब इस पर पाकिस्तान की ओर से भी सवाल आया है.

सवालों का ये सिलसिला इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों मिले वाइटवॉश से शुरू हुआ. इस सीरीज़ में इंडियन बैटर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनको स्पिन खेलने में बड़ी समस्या हुई. जिस कारण इंडिया ने सीरीज़ गंवाई. ऐसा होते ही फ़ैन्स ने गौतम गंभीर से लेकर बैटिंग कोच तक को घेरना शुरू किया. लेकिन समस्या ये रही कि फ़ैन्स को पता ही नहीं है कि टीम का बैटिंग कोच कौन है? और जो भी है, वो प्लेयर्स को क्या सिखा रहा है.

ये भी पढ़ें - गौतम गंभीर की ऐसी जिद, एक प्लेयर को टेस्ट टीम में लाने के लिए अड़ ही गए!

फ़ैन्स के जैसा ही हाल पूर्व क्रिकेटर्स का भी है. पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर बासित अली ने इंडियन बैटिंग कोच पर सवाल करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

'इंडिया का बैटिंग कोच है कौन. जो ये नहीं बता रहा कि टेस्ट क्रिकेट सेशन टू सेशन होता है. बस हर ओवर में 12 रन बना लो, 10 रन बना लो. ये कोई क्रिकेट है यार.'

इसके आगे बैटिंग कोच पर सवाल करते हुए बासित बोले,

'यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ये बताने वाला कोई नहीं है कि जब आप 30-35 पर पहुंच जाओ, तो लूज शॉट्स खेल कर आउट मत हो. पूरा सेशन खेलने की कोशिश करो. क्योंकि ऐसे ट्रैक्स पर सेट बैट्समेन ही सफल हो सकता है. उस वक्त सेट बैट्समैन ही आपका ब्रैडमैन होता है. लेकिन ऐसा लगता है कि वो इंतजार करते हैं और सोचते हैं कि अभी विराट कोहली को भी आना है, ऋषभ पंत भी हैं. और केएल राहुल और सरफ़राज़ भी हैं. लेकिन ऐसे ट्रैक्स पर जो सेट हो जाता है वही बड़ा प्लेयर होता है.'

बासित की तरह, सुनील गावस्कर भी इंडियन कोचिंग सेट-अप के बारे में कंफ्यूज़ हैं. स्पोर्ट्स तक से असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डस्काट के बारे में बात करते हुए गावस्कर बोले,

'बैटिंग के लिए, अभिषेक नायर का टीम में क्या रोल है? वो बैटिंग कोच हैं या असिस्टेंट कोच? गंभीर ने इन दोनों से ज्यादा रन बनाए हुए हैं. तो अगर वो आगे आते हैं, और प्लेयर्स को बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियन कंडीशन में कैसे बैटिंग करनी है. किस तरीके की अप्रोच रखनी है, तो हम शायद अच्छा परफॉर्म करेंगे.'

इसके साथ सनी पाजी ने गौतम गंभीर को भी चेतावनी दे दी. वो बोले,

'गौतम गंभीर का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है. हम उन गलतियों को भूल गए हैं जो इस पीरियड के दौरान हुई थी. लेकिन अब हम चाहते हैं कि वो आगे आएं और ऑस्ट्रेलिया टूर पर प्लेयर्स को अच्छे से गाइड करें.'

बताते चलें कि ये टूर 22 नवंबर से शुरू होगा. सीरीज़ का पहला मैच पर्थ में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड, तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबन, चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न और फिर आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में होगा.

वीडियो: Paris olympics में महिला बन गोल्ड जीता, जांच रिपोर्ट में मिले पुरुषों वाले अंग!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement