The Lallantop
Advertisement

सचिन-विराट से तुलना पर शुभमन ने कही बड़ी बात, कहा- 2011 वर्ल्डकप ना जीतते तो...

सचिन ने की थी गिल की तारीफ, अब जवाब आया है...

Advertisement
Sachin Tendulkar, Virat kohli, Shubman Gill
सचिन,विराट से तुलना पर गिल ने रखी अपनी राय (PTI)
29 मई 2023 (Updated: 29 मई 2023, 14:59 IST)
Updated: 29 मई 2023 14:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill). IPL 2023 के संभवत: सबसे बड़े स्टार. गिल इस IPL सीज़न धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं और अब तक 850 से ज्यादा रन कूट चुके हैं. साथ ही 3 शतक भी. सिर्फ IPL ही नहीं इंटरनेशल क्रिकेट में भी गिल ने बल्ले से इस साल खूब गदर काटा है. जिसके बाद उनकी तुलना सचिन तेंडुलकर (Sachin tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों से की जाने लगी है.

उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम का अगला सुपरस्टार तक माना जाने लगा है. और शुभमन से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसको लेकर काफी बेबाकी से अपनी राय रखी है. न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में गिल ने कहा,

‘सचिन सर, विराट भाई, रोहित भाई, इन सभी लोगों ने जिस तरह युवाओं को प्रेरित किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. अगर हमने 1983 का वर्ल्ड कप नहीं जीता होता, तो क्या दुनिया को सचिन तेंदुलकर मिलते? शायद नहीं. लेकिन अगर हमने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता होता तो क्या मैं उतना ही प्रेरित हो पाता? शायद हां या नहीं. इस प्रकार की विरासत अमर है, आप वास्तव में उन्हें डिफाइन नहीं कर सकते.’

सचिन ने की थी तारीफ

दरअसल IPL2023 Final से ठीक पहले सचिन ने भी शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. गिल की परफॉर्मेंस की तारीफ़ करते हुए सचिन ने ट्वीट कर लिखा,

‘इस सीजन शुभमन गिल की परफॉर्मेंस भुलाई नहीं जा सकती. इसमें दो शतक भी शामिल हैं जिन्होंने अमिट प्रभाव डाला है. एक शतक ने मुंबई इंडियंस की उम्मीदें जगाईं और दूसरी ने उन पर करारा प्रहार किया. यही तो क्रिकेट की अप्रत्याशित प्रकृति है. शुभमन की बैटिंग की जिन बातों ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, उनमें गिल का टेम्परामेंट, अटूट धीरज, रन्स की भूख और कमाल की रनिंग बिटवीन द विकेट शामिल हैं.’

अब बात गिल की बैटिंग की बात करें तो इस सीजन उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर रखा है. उनके नाम IPL 2023 में लगभग 61 की एवरेज और 156.43 की स्ट्राइक रेट से 851 रन हैं. गिल ने इस सीजन तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. गिल अब IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से 122 रन दूर हैं. विराट कोहली ने IPL 2016 में 973 रन बनाए थे. और वो जिस तरह की फॉर्म में हैं, ऐसे में अगर वो विराट का रिकॉर्ड तोड़ भी दें तो फैन्स को कोई हैरानी नहीं होगी.

वीडियो: धोनी की ग्राउंड में एंट्री आपकी सेहत के लिए सही नहीं है

thumbnail

Advertisement

Advertisement