The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • stuart broad father chris accuse bcci rule ICC was told not to fine india

'भारत पर फाइन लगाने से रोका', BCCI को लेकर पूर्व मैच रेफरी के बड़े दावे

Chris Broad ने 2003 से लेकर फरवरी 2024 तक आईसीसी मैच रेफरी के रूप में काम किया. इस दौरान वह 123 टेस्ट मैचों के साथ-साथ 361 एकदिवसीय और 138 टी-20 मैचों का हिस्सा रहे.

Advertisement
chris broad, sourav ganguly, cricket news
क्रिस ब्रॉड 20 साल तक ICC रेफरी रहे रहैं. (फोटो- India Today)
pic
रिया कसाना
28 अक्तूबर 2025 (Published: 04:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता और पूर्व रेफरी क्रिस ब्रॉड (Chris Broad) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अपनी ‘ताकत का फायदा’ उठाता है. क्रिस ने कहा कि ‘ICC पर BCCI की ताकत भारी’ पड़ती थी. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि ICC ने उन्हें ‘भारत के प्रति नरम’ रहने को कहा था.

क्रिस ब्रॉड का बड़ा आरोप

द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में क्रिस ब्रॉड ने कहा कि पैसा आने के बाद भारतीय बोर्ड ने ICC पर कई मायनों में कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि विंस वैन डेर बिजल (ICC अंपायर्स मैनेजर) जब तक इस पद पर थे, तब तक हमें उनका समर्थन मिला था. क्योंकि उनका बैकग्राउंड क्रिकेट ही था. लेकिन उनके जाने के बाद मैनेजमेंट काफी कमज़ोर हो गया. भारत को सारा पैसा मिल गया और अब उसने कई मायनों में आईसीसी पर कब्ज़ा कर लिया है. मुझे खुशी है कि मैं अब इस पद पर नहीं हूं क्योंकि अब यह पहले से कहीं ज़्यादा राजनीतिक हो गया है.

सौरव गांगुली ने नहीं सुनी क्रिस की बात

क्रिस ने आगे दावा किया कि एक मैच के दौरान भारतीय टीम की गलती होने के बावजूद उस पर जुर्माना न लगाने को कहा गया था. उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे. क्रिस ने वाकया सुनाते हुए कहा,

भारत मैच के अंत में तीन-चार ओवर पीछे था, इसलिए यह जुर्माना बनता था. मुझे फोन आया और कहा गया, ‘ढिलाई बरतो, थोड़ा समय निकालो क्योंकि यह भारतीय टीम है.’ हमने कहा ठीक है. इसलिए हमें कुछ समय निकालना पड़ा, और टाइम को नीचे ले आए. अगले ही मैच में, बिल्कुल यही हुआ. टीम के कप्तान सौरव गांगुली से मैं जल्दी (ओवर) करने को कहता रहा, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी. मैंने फ़ोन करके पूछा, 'अब आप मुझसे क्या करवाना चाहते हैं?' और मुझे कहा गया, ‘बस उसे फाइन कर दो.’

ब्रॉड ने 2003 से लेकर फरवरी 2024 तक आईसीसी मैच रेफरी के रूप में काम किया. इस दौरान वह 123 टेस्ट मैचों के साथ-साथ 361 एकदिवसीय और 138 टी-20 मैचों का हिस्सा रहे. ब्रॉड के मुताबिक राजनीतिक माहौल के बीच इतने समय तक उनका रुक पाना भी बड़ी बात है. उन्होंने कहा, 

मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और सोचता हूं, 20 साल का समय काफ़ी लंबा होता है. मैं हमेशा से सही और ग़लत में विश्वास रखने वाला व्यक्ति रहा हूं… इसलिए मुझे लगता है कि सही और ग़लत के नज़रिए के साथ राजनीतिक माहौल में 20 साल गुज़ारना एक बहुत बड़ी बात है.

यह भी पढें- सुजीत कलकल का कुश्ती में कमाल, ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया न कर पाए, वो कारनामा

साल 2024 में क्रिस का क्रॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिस ने एशेज सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर को लेकर मीम शेयर किया था और यही उनके क्रॉन्ट्रैक्ट रिन्यू न होने की वजह थी. क्रिस के बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर को आउट किया था और यही कारण था कि उन्होंने मीम शेयर किया. बतौर रेफरी इस तरह की हरकत को सही नहीं माना गया. हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा.

वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की क्या है प्लानिंग, हारना बड़ी बात क्यों नहीं है?

Advertisement

Advertisement

()