The Lallantop
Advertisement

IPL की बोली में किसी ने भाव भी नहीं दिया, अब इस धुरंधर ने BBL में उड़ाया गर्दा

Steve Smith अब Big Bash 2024 में कमाल दिखा रहे हैं. कमाल की फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने Sydney Sixers की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 58 गेंद में शतक जड़ दिया.

Advertisement
Steve smith slams hundred in Big bash league ipl unsold fans reaction
स्मिथ ने बिग बैश लीग में खेली कमाल की पारी (फाइल फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
11 जनवरी 2025 (Updated: 11 जनवरी 2025, 02:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इंडियन बॉलर्स के लिए मुसीबत बने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब बिग बैश (Big Bash 2024) में कमाल दिखा रहे हैं. कमाल की फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने सिर्फ 58 गेंद में शतक जड़ दिया है. IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की तरफ से खेलते हुए 121 रन्स की धुआंधार पारी खेली. उनकी इस तूफानी पारी को देख फैन्स तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं.

11 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ हो रहे मुकाबले में स्मिथ ओपनिंग करने आए. इनिंग की शुरुआत तो स्मिथ ने थोड़ी स्लो की. लेकिन जैसे ही वो लय में आए, एकदम से गर्दा उड़ा दिया. 64 बॉल्स पर 121 रन्स की नाबाद पारी में स्मिथ ने 10 चौके और सात छक्के जड़े. जेसन बेहरनडॉर्फ की तरफ से डाले गए इनिंग के आखिरी ओवर में स्मिथ ने तीन छक्के जड़ दिए.  स्मिथ ने इस पारी के दौरान स्विच हिट और स्कूप समेत कई इनोवेटिव शॉट्स भी खेले. 

ये भी पढ़ें: KL राहुल पर BCCI का चौंकाने वाला यूटर्न, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये करना पड़ेगा

स्मिथ की ये धुआंधार पारी की फैन्स को काफी पसंद आ रही है. फैन्स की तरफ से इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. फैन्स उनके IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

स्टीव स्मिथ पर IPL ऑक्शन में बिड लगनी चाहिए थी. उन्होंने MLC में मुश्किल पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब BBL में भी उसी फॉर्म को जारी रखा है.

एक और यूजर ने लिखा,

स्टीव स्मिथ ने पिछले 2 सालों में अपने T20 क्रिकेट में काफी सुधार किया है. इस साल उन्हें IPL में खेलना चाहिए था.

एक और यूजर ने लिखा,

मेरे हिसाब से पॉन्टिंग स्मिथ को चुन सकते थे. प्रभसिमरन के साथ टॉप ऑर्डर में एक अनुभवी बैटर आ जाता.

एक और यूजर ने लिखा,

कुछ IPL टीमें अब भी स्टीव स्मिथ को चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती हैं.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि रिकी पॉन्टिंग ने इस IPL ऑक्शन में स्टीव स्मिथ पर बोली नहीं लगाई.

स्मिथ के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए कुल 103 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 34.51 की औसत से कुल 2485 रन रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 128.09 का रहा है. स्मिथ के नाम एक शतक और 11 अर्धशतक हैं. हालांकि, स्मिथ आखिरी बार IPL 2021 में मैदान पर उतरे थे. इसके बाद से हुए ऑक्शन में वो अनसोल्ड ही रहे हैं.

वीडियो: मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का सपोर्ट करें फैन्स : स्टीव स्मिथ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement