The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sri Lanka players sick after shaheen shah afridi dinner will go back home before tri series

शाहीन शाह की दावत के बाद बीमार पड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी, ट्राई सीरीज से पहले लौटेंगे घर

इस्लामाबाद में हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. 8 खिलाड़ियों ने देश वापस लौटने की अपील की थी. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इससे मना कर दिया था. अब कथित तौर पर पाकिस्तानी कप्तान की दावत के बाद बीमार पड़े खिलाड़ियों को श्रीलंकाई बोर्ड ने वापस बुला लिया है.

Advertisement
sri lanka, cricket news,  pak vs sl
श्रीलंका की टीम फिलहाल पाकिस्तान में हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 नवंबर 2025 (Updated: 18 नवंबर 2025, 08:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रीलंका क्रिकेट ने 17 नवंबर को बताया कि उनके दो सीनियर खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं जिसके कारण उन्हें वापस भेजा जा रहा है. यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान में 18 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. खिलाड़ियों के बीमार पड़ने की वजह नहीं बताई गई है. हालांकि यह खबर पाकिस्तानी कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के घर पर हुए डिनर के बाद आई है.

शाहीन ने खिलाड़ियों को दी थी दावत

शाहीन शाह अफरीदी ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को दावत दी थी. यह डिनर इस्लामाबाद में एक रूफटॉप वाली जगह पर हुआ था. दरअसल, इस्लामाबाद में हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. 8 खिलाड़ियों ने देश वापस लौटने की अपील की थी. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इससे मना कर दिया था.   

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम को कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया. इन सबके बीच माहौल हल्का करने के लिए शाहीन ने यह दावत रखी थी. दावत के दो दिन बाद ही खबर आई कि श्रीलंकाई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं.

श्रीलंका लौटे खिलाड़ी

बोर्ड ने खिलाड़ियों के बीमार होने की वजह तो नहीं बताई, लेकिन एसएलसी ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है ताकि बिजी शेड्यूल से पहले खिलाड़ियों को सही इलाज मिल सके.

एसएलसी ने एक्स पर पोस्ट किया,  

दो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं. कप्तान चरित असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो. दोनों ही बीमार हैं और स्वदेश लौटेंगे. दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली ट्राई सीरीज सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.

इस ट्राई सीरीज में मेजबान टीम और जिम्बाब्वे भी शामिल हैं. बोर्ड ने दासुन शनाका को ट्राई सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्राई-सीरीज का शेड्यूल बदल दिया है. यह सीरीज अब 18 नवंबर से शुरू होगी. पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. यह सीरीज पाकिस्तान ने 3-0 से अपने नाम की थी.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()