19 फरवरी 2023. दिल्ली टेस्ट का तीसरा दिन. भारतीय टीम आधे दिन में मुकाबला जीत,टीम होटल के लिए निकल गई. ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरामैच था. इससे पहले नागपुर में खेला गया सीरीज़ का पहला मैच भी टीम इंडिया ने इसीअंदाज़ में जीता था. चार मैच की सीरीज़ में टीम 2-0 से आगे हो, तो उम्मीदें बढ़जाती हैं. भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स और भारतीय क्रिकेट टीम दोनों के साथ यही हुआ.