01 मार्च से 03 मार्च 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकरक्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच का नतीजा दो दिन और एक सेशन में आगया. मैच के पहले दिन ही 14 विकेट गिर गए, जबकि कुल खेले गए सात सेशन में 31 विकेटगिरे. जिनमें 26 विकेट स्पिनर्स ने लिए. पिच पर पहले दिन से ही बल्लेबाज़ी करनीआसान नहीं थी. पहले सेशन के बाद ही पिच को लेकर कमेंट्स आने शुरू हो गए. और मैचखत्म होते-होते बवाल बढ़ ही गया.